13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Weather: गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेंहू की फसल गिरी, फसलें देखकर किसान चिंतित

UP Weather: गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से आम के पेड़ पर लगे बौर को नुकसान पहुंचा है. वहीं गोरखपुर के किसानों को बारिश और तेज हवा के चलते गेहूं की फसल खेत में ही गिर गई है.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों को आशंका है कि आने वाले 2 दिनों में तेज वर्षा होने से उनकी तैयार गेहूं की फसल खराब हो सकती है. आम की फसलों को लेकर के भी किसान चिंतित है. हल्की बारिश भी आम के पेड़ पर लगे बौर को नुकसान पहुंचा सकते है. वहीं गोरखपुर के गगहा और पिपराइच क्षेत्र के किसानों को कल हुई बारिश और तेज हवा के चलते फसल का नुकसान हुआ है. किसानों की फसल खेत में ही गिर गई है.

फसलें देखकर किसान चिंतित

गोरखपुर के गगहा, भैंसहा, हाटा सहित कई गांवों के किसान चिंतित है. क्योंकि हुई बरसात और हवा के चलते उनकी खड़ी फसल खेत में गिर गई है. जबकि अभी उन लोगों की फसल तैयार नहीं थी ऐसे में फसल के खेत में गिर जाने से गेहूं के दाने पतले हो जाएंगे. मौसम विभाग में 18, 19, 20 मार्च को वर्षा होने की आशंका जताई है. कुछ ऐसा ही हाल गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के किसानों का भी हुआ है, जहां तेज हवाओं और बारिश के चलते उनकी फसलों को भी नुकसान हुआ है. पिपराइच क्षेत्र के बरईपुर, गोविंदपुर, इस्माइलपुर, नथुआ, सहित कई गांवों के किसानों को नुकसान हुआ है.

खेत में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान

किसानों ने बताया कि शुक्रवार को आधा घंटा तेज वर्षा और हवा के चलते उनके खेत में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. किसानों की मानें तो हो खेतों में फसल के गिर जाने से गेहूं के दाने कमजोर पड़ जाएंगे. जिससे गेहूं की फसल को काफी नुकसान होगा. जिसकी मार किसानों को झेलनी पड़ेगी. वहीं कृषि उपनदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि हल्की वर्षा गेहूं के फसलों को बहुत नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. थोड़ी नमी आने से गेहूं की कटान में देरी हो सकती. वहीं उन्होंने बताया कि किसानों की फसलें खेत में गिर जाने से उसके दाने कमजोर हो सकते हैं और उनके काला होने की आशंका बढ़ जाती है.

Also Read: बेमौसम बारिश से कानपुर के किसान हुए परेशान, खेतों में गिरी गेहूं और लाही की फसल, जानें मौसम अपडेट
आम की फसल को भी नुकसान

वहीं किसी उपनिदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि हल्की वर्षा आम के पेड़ों पर लगे बौर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे बौर के गिरने और रोग लगने की आशंका बढ़ जाती है. जहां आम के पेड़ों पर टिकौरे आ गए हैं वह भी गिर सकते हैं. आम के पेड़ पर लगे बौर पर कीड़े ना लगे इसके लिए किसानों को समय-समय पर आम के पेड़ों पर दवा का छिड़काव कराते रहना चाहिए.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel