Gorakhpur: गोरखपुर के नवनिर्वाचित महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में पुराना गाउन पहनकर शपथ लेंगे. यह गाउन पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल के कार्यकाल में तैयार कराया गया था.
अंग्रेजों के समय से चली आ रही पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए बोर्ड और कार्यकारिणी की बैठक में गाउन पहना जाता है. इसे सम्मान का प्रतीक माना जाता है. गोरखपुर नगर निगम के गठन के बाद महापौर का गाउन सिर्फ तीन बार बदला जा चुका है. वर्ष 1995 में नगर निगम बनने के बाद जब राजेंद्र शर्मा नगर प्रमुख बने थे, तो सबसे पहले नया गाउन सिलवाया गया था.
नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पहले से चली आ रही परंपरा का इस बार भी पालन किया जाएगा. नगर निगम के इस गाउन के इतिहास पर नजर डालें तो वर्ष 1995 में नगर निगम बनने के बाद जब राजेंद्र शर्मा नगर प्रमुख बने थे, तब नया गाउन सिलवाया गया था.
वर्ष 2000 में जब गोरखपुर की मेयर किन्नर आशा देवी उर्फ अमरनाथ बनीं, तो उन्होंने भी पुराना गाउन पहना था. वर्ष 2006 में जब अंजू चौधरी ने महापौर का पद संभाला तो उन्होंने भी पुराना गाउन ही पहना था. इस मामले में अंजूू चौधरी ने बताया कि हमें अधिकारियों द्वारा यह जानकारी मिली कि पुराना गाउन पहनना यहां की परंपरा है. जिसका मैंने सम्मान किया. वहीं वर्ष 2012 में जब गोरखपुर की महापौर डॉक्टर सत्य पांडेय हुईं तो उन्होंने भी वही पुराना गाउन पहना.
पूर्व महापौर डॉक्टर सत्य पांडेय ने बताया कि पहले से चली आ रही परंपरा का मैंने निर्वहन किया और लगभग दो वर्ष तक गाउन पहना. इसके बाद वर्ष 2017 में सीताराम जायसवाल महापौर बने तो नया गाउन सिलवाया गया. सीताराम जायसवाल ने बताया कि यह सम्मान का प्रतीक होता है. वहीं इस बार नवनिर्वाचित महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव भी पुराना गाउन पहन कर शपथ ग्रहण लेंगे. इस तरह वह भी पहले से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करेंगे.
गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में नगर निगम के महापौर और पार्षद का शपथ ग्रहण होना है. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि अब तक शासन की तरफ से तिथि की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, जगह तय कर दी गई है. शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां चल रही हैं.
नवनिर्वाचित महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव नगर निगम की पुरानी गाड़ी से चलेंगे. वर्ष 2018 में पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल के लिए नगर निगम ने इनोवा गाड़ी खरीदी थी, इसक बाद से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल से पहले के महापौर एंबेसडर गाड़ी से चलते थे. वहीं नए मेयर के इस्तेमाल से पहले नगर निगम के अधिकारियों ने इनोवा गाड़ी की सर्विसिंग कराते हुए उसे दुरुस्त करा दिया है. शपथ ग्रहण के दिन नवनिर्वाचित महापौर इस गाड़ी से जा सकते हैं.
नवनिर्वाचित महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए वह अग्रसर रहेंगे. जिस वार्ड में बरसात में पानी की समस्या की वजह से लोगों को परेशानी होती है, पूरा प्रयास किया जाएगा कि इस बार जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाए.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर