13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: ट्रेनों के संचालन पर फिर रोड़ा बना अग्निपथ का विरोध प्रदर्शन, देखें रद्द Trains की List

Indian Railway: अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन देशभर के अलग-अलग राज्यों में जारी है. इसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार में भी देखने को मिला है. रेल प्रशासन ने आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है.

Gorakhpur News: अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन यूपी समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों में जारी है. इसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार में भी देखने को मिला है. रेल प्रशासन ने आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसमें एक्सप्रेस, स्पेशल और पैसेंजर ट्रेन शामिल है. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है.

दरअसल, यह पहल मौका नहीं है, जब भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त किया है. इससे पहले भी विरोध प्रदर्शन के चलते लगातार ट्रेनें निरस्त हो रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. यात्री इस भीषण गर्मी में बिना कुछ खाए पीए प्लेटफार्म पर भटकते नजर आ रहे हैं.

ट्रेनों के अचानक निरस्त हो जाने से स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई महीनों से अपना रिजर्वेशन कंफर्म कराकर बैठे यात्रियों को वापस घर लौटना पड़ रहा है. रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी की जानकारी के लिए पूछताछ केंद्रों पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

एक्सप्रेस गाड़ियों के निरस्तीकरण की तिथि

  • ट्रेन संख्या- 12523- न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस21 जून, 2022

  • 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जून, 2022

  • 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 19 एवं 20 जून, 2022

  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 21 जून, 2022

  • 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 जून, 2022

विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण

  • ट्रेन संख्या- 01028- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी- 21 जून, 2022

  • ट्रेन संख्या- 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी 20 जून, 2022

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel