13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: योगी सरकार ने निभाया अपना वादा, लखनऊ से गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंची सफेद बाघिन गीता

Gorakhpur News: लखनऊ जू से सात साल की सफेद बाघिन गीता को सोमवार देर रात गोरखपुर चिड़ियाघर में लाया गया. एक सप्ताह पहले सेंट्रल जू अथॉरिटी ने गीता को शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणि उद्यान गोरखपुर लाए जाने की अनुमति दी थी.

Gorakhpur News: लखनऊ जू से सात साल की सफेद बाघिन गीता को सोमवार देर रात गोरखपुर चिड़ियाघर में लाया गया. एक सप्ताह पहले सेंट्रल जू अथॉरिटी ने गीता को शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणि उद्यान गोरखपुर लाए जाने की अनुमति दी थी. गीता को गोरखपुर चिड़ियाघर के अस्पताल में रखा गया है. कोरेंटीन अवधि पूरी होने के बाद गोरखपुर के लोग गीता को देख सकेंगे.

गोरखपुर चिड़ियाघर में लखनऊ की सफेद बाघिन गीता का पहला दिन सुकून भरा रहा, लेकिन गर्मी के चलते गीता को रात टहल कर बिताना पड़ा. चिड़ियाघर प्रशासन गर्मी से बचाने के लिए छत को फुस से ढकवा दिया, जिससे धूप की गर्मी का असर अंदर कम हो. एक कर्मचारी की ड्यूटी चिड़ियाघर प्रशासन ने उसको पानी से ठंडा करने के लिए लगा दी. जिससे बाघिन गीता को थोड़ा आराम मिला. रात में चिड़ियाघर प्रशासन ने गीता को जू के अस्पताल में पहुंचाया गया.

Also Read: UP News: योगी सरकार का नया अभियान, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रोज खुद करेंगे मरीजों के परिजनों से फोन पर बात

वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने मंत्रिमंडल गठन कि 100 दिन के भीतर चिड़ियाघर को सफेद भाग देने की घोषणा की थी और उन्होंने यह वादा निभा दिया. बताते चलें सोमवार की रात लखनऊ की सफेद बाघिन गीता गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंच गई. फिलहाल अभी उसे चिड़ियाघर के अस्पताल में कोरेंटीन के लिए रखा गया है. यह अवधि पूरा होने पर फिर उसे चिड़िया घर के वातावरण में ढल जाने के लिए रखा जाएगा. उसके बाद उसे बाघों के बाड़े में छोड़ दिया जाएगा. जहां जनता उसे देख सकेगी. गीता के चिड़िया घर आने से अब गोरखपुर जू में तीन बाघ हो गए हैं.

गीता को रात में खाने में मटन और शाम को खाने में चिकन दिया गया. लखनऊ से गोरखपुर की यात्रा से गीता को हुए तनाव को कम करने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने उसे पानी में दवा मिला कर दिया जिसे गीता ने आसानी से पी भी लिया. चिड़ियाघर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने गीता को ब्यूटी ऑफ जु की संज्ञा दी है. उन्होंने बताया कि गीता सफेद शरीर के साथ उसकी आंखें नीली विशेष आकर्षण का केंद्र है. उन्होंने कहा कि गीता चिड़ियाघर की सबसे सुंदर वन्य जीव है. फिलहाल अभी गीता को कोरेंटीन अवधि में रखा गया है. अवधि पूरी होने के बाद उसे उसके बाड़े में छोड़ दिया जाएगा.

रिपोर्टर – प्रदीप कुमार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel