13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: गोपालगंज के स्कूल के मिड डे मील में मिला कीड़ा, बच्चों में मची अफरा तफरी

बगहा के स्कूल मिड डे मील में सांप मिलने के बाद अब गोपालगंज के एक स्कूल में मध्याह्न भोजन में कीड़े मिले हैं. हालांकि यहां बच्चों ने कीड़ा मिलने के बाद खाना नहीं खाया, इस कारण से किसी भी बच्चे के बीमार होने की सूचना नहीं है.

बिहार के सरकारी स्कूलों में परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन में कभी सांप तो कभी छिपकली मिल रही है. अब गोपालगंज जिला के थावे प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिव टहल राय के टोला वृंदावन में मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने से छात्रों में अफरा तफरी मच गयी. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एनजीओ द्वारा मध्याह्न भोजन की आपूर्ति की जाती है. शनिवार को 80 छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन में खिचड़ी व चोखा आया था. जब छात्रों के बीच थाली में इसे परोसा गया, तो तीन छात्रों की खिचड़ी में कीड़े पाये गये. यह देख विद्यालय में मौजूद सभी छात्रों को भोजन देना बंद कर दिया गया. सभी छात्र बिना भोजन किये ही घर चले गये.

कीड़े मिलने की शिकायतें नहीं रुक रहीं

अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी भोजन को फेंक दिया गया. इसकी सूचना बीआरसी में दी गयी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने और भोजन घटिया होने की शिकायतें मिलती रही है. अधिकारी भी इस शिकायत की अनदेखी करते आये हैं. इस वजह ने भोजन की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है. वहीं, कीड़े मिलने की शिकायतें भी नहीं रुक रहीं.

मिड डे मिल खाने से लगातार बीमार हो रहे बच्चे

बता दें कि गोपालगंज से पहले बगहा, अररिया छपरा के स्कूलों में भी मिड डे मिल का खाना खा कर बच्चे बीमार हो गए थे. सारण जिले में मिड डे मील में छिपकली गिरी मिली थी, जिसे खाने के बाद 36 बच्चे बीमार हो गए थे. वहीं अररिया में मिड डे मिल में सांप मरा हुआ था, जिसे 150 बच्चे ने खा लिया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं पश्चिम चंपारण में मिड डे मील भोजन करने से करीब 150 बच्चे बीमार हो गए थे. यहां मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों को पेट दर्द, माथा दर्द के साथ उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी थी.

Also Read: बिहार के बगहा में मिड डे मील खाने से 150 बच्चे बीमार, जानिए अब कैसा है अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel