22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा : बसंतराय इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल की अपहरण के बाद हत्या, कॉलेज विवाद बना कारण, ड्राइवर सहित 3 गिरफ्तार

गोड्डा स्थित बसंतराय के मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर काॅलेज के प्रिंसिपल प्रो नजीरुद्दीन की अपहरण के बाद हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भतीजा और ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं सात लोगों से पूछताछ की जा रही है. हत्या का कारण कॉलेज विवाद बताया गया.

गोड्डा, निरभ किशोर : गोड्डा स्थित बसंतराय के मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर काॅलेज के प्रिंसिपल प्रो नजीरुद्दीन की अपहरण के बाद हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या का कारण कॉलेज विवाद में परिवार वालों द्वारा घटना को अजाम देना बताया गया. गुरुवार को प्रिंसिपल का अपहरण हुआ था और शुक्रवार की सुबह महागामा थाना के दियाजोरी गांव के पास सड़क किनारे उनका शव बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं, प्रिंसिपल के ड्राइवर अमन राज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

कल शाम गेरूआ नदी पुल के पास हुआ था अपहरण

बता दें कि मृतक प्रो नजीरुद्दीन को गुरुवार की शाह छह बजे गेरूआ नदी के बल्लाचक पुल के पास अपहरण किया गया था. पुलिस के अनुसार, बसंतराय के परसिया निवासी और उनकी पत्नी फातमा खातून ने थाने में आवेदन देकर बताया कि आठ जून की सुबह करीब आठ बजे प्रो नजीरुद्दीन भागलपुर के लिए निकले थे. गाड़ी अमन राज चला रहा था. शाम करीब सात बजे तक वापस नहीं लौटने पर पत्नी द्वारा फोन किये जाने पर प्रोफेसर का मोबाइल बंद मिला. इसके बाद ड्राइवर अमन राज से मामले की जानकारी मिली कि शाम छह बजे के करीब बल्लाचक पुल के पास तीन लोगों ने प्रिंसिपल का अपहरण कर लिया था.

सबसे पहले प्रिंसिपल का भतीजा चढ़ा पुलिस के हत्थे

शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी. एसडीपीओ, गोड्डा आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में प्रिंसिपल की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिले के सभी थाना प्रभारी एवं सीमावर्ती जिला के पदाधिकारियों को वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया. चेकिंग के दौरान नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग एनएच 133 पर छुरिया बाबा के समीप प्रिंसिपल का भतीजा मो शाकिर उर्फ चुन्ना को एक वाहन के साथ पकड‍़ा. पुलिस की पूछताछ में मो शाकिर ने घटना की बात स्वीकारते हुए पूरी बात बतायी.

Also Read: झारखंड : मुख्यमंत्री जी ध्यान दें! प्रसव पीड‍़ा से कराहती एक महिला 4 किमी बदहवास चली, तब मिला एंबुलेंस

गाड़ी में ही प्रिंसिपल की गला दबाकर की गयी हत्या

मो शाकिर ने बताया कि प्रिंसिपल का ड्राइवर अमन राज के सहयोग से भागलपुर जिला के सन्होला थाना एवं गोड्डा जिला के हनवारा थाना के सीमावर्ती काला डुमरिया पुलिया से अपहरण कर उन्हें एक काले रंग के चार पहिया वाहन में बैठा कर बिहार की ओर ले जाया गया. इस दौरान करीब सात बजे गाड़ी में ही अपहृत प्रो नजीरूद्दीन की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को महागामा थाना क्षेत्र के जियाजोरी गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास फेंक दिया गया. पुलिस ने मो शाकिर की निशानदेही पर शुक्रवार की सुबह अपहृत प्रो नजीरूद्दीन का शव बरामद किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो शाकिर की निशानदेही पर प्रिंसिपल के ड्राइवर अमन राज और कपिल दास को गिरफ्तार किया. इस दौरान प्रिंसिपल के मोबाइल को भी जब्त किया.

चार साल से चल रहा था कॉलेज का विवाद

करीब चार साल से प्रो नजीरूद्दीन एवं उसके भाई समेत परिवार वालों के साथ कॉलेज के स्वामित्व एवं अनुदान की राशि को लेकर विवाद चल रहा था. रंजिश इतनी बढ़ गई कि प्रिंसिपल की अपहरण के बाद हत्या कर दिया गया. घटना में उसके बड़े भाई भी मुख्य रूप से शामिल है.

हत्या मामले में तीन की गिरफ्तारी और सात आरोपियों से हो रही पूछताछ : एसपी

एसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि प्रो नजीरुद्दीन को आठ जून की शाम अपहरण किया गया था. पत्नी फातमा खातून के आवेदन पर कांड अंकित कर पुलिस टीम बनाकर सर्च अभियान शुरू किया गया. अपहरण कर हत्या मामले में मृतक के भाई एवं परिजन ही संलिप्त है. मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, वहीं सात लोगों से पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला चार वर्षों से कॉलेज विवाद से जुड़ी है.

Also Read: पलामू पहुंचे राज्यपाल का जनता के साथ संवाद, बोले- जमीन मुआवजा मामले में नेता भावनाओं के साथ न करे खिलवाड‍़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel