10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime : गया के चंदन हत्याकांड में भांजा ही निकला मामा का हत्यारा, मामी के साथ था अवैध संबंध

गया में एक भांजे ने अपने ही मामा की हत्या करा दी. भांजे का मामी के साथ अवैध संबंध था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

गया. चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव के रहनेवाले गुरुदेव साव के इकलौते बेटे चंदन कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में चंदौती पुलिस ने चंदन के भगीना रोहित उर्फ कल्लू समेत कुजापी के रहनेवाले रामचंद्र प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार व अशोक कुमार के बेटे संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम ने एक कट्टा, दो खोखा, चंदन व तीनों आरोपितों का मोबाइल जब्त किया है. यह जानकारी रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनीष कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

गोली मार कर चंदन कुमार की हत्या

एएसपी ने मीडिया को बताया कि अपराधियों ने गोली मार कर चंदन कुमार की हत्या कर शव को यमुने जंगल के पास फेंक दिया था. इस मामले में चंदौती थाने के शहबाजपुर के रहनेवाले दफादार विजय कुमार सिन्हा के बयान पर चंदौती थाने में शनिवार को हत्या व आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

विशेष टीम का गठन

इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर एसएसपी हरप्रीत काैर के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक (विधि-व्यवस्था) भारत सोनी, टेक्निकल सेल के प्रभारी ददन कुमार, सब इंस्पेक्टर मणिकांत दूबे, चंदौती के प्रभारी थानाध्यक्ष किरण दादेल, सब इंस्पेक्टर उत्तम सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोरंजन कुमार महतो और सब इंस्पेक्टर अजय बहादुर सिंह को शामिल किया गया.

विशेष टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया

एएसपी ने बताया कि विशेष टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया. जांच के दौरान में पुलिस टीम को पता चला कि चंदन की कुछ जमीन का मुआवजा सात लाख रुपये मिला था, घर में था. चंदन के भांजे रोहित कुमार का अवैध संबंध उसकी पत्नी से था. इसी क्रम में रोहित कुमार को पुलिस टीम ने उठाया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने चंदन की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार रोहित की निशानदेही पर कुजापी गांव के रहनेवाले रामचंद्र प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार व अशोक कुमार के बेटे संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: अरबों के फ्रॉड का मास्टरमाइंड पटना का अरुणेश गिरफ्तार, ठगी के पैसे से भोजपुरी फिल्म कर चुका है प्रोड्यूस
हत्या में प्रयुक्त कट्टा व चंदन का मोबाइल बरामद

इसी दौरान नीतीश के घर से हत्या में प्रयुक्त एक कट्टा व चंदन का मोबाइल फोन बरामद किया गया. साथ ही घटनास्थल से दो खोखा पुलिस टीम ने बरामद किया. पुलिस ने तीनों युवकों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया है. तीनों मोबाइलों की जांच की गयी. एएसपी ने बताया कि इस घटना में पुलिस के पास आरोपितों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है. आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाने को लेकर आवेदन दिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel