8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YRKKH 6th Jan Update: पोद्दार परिवार की जीत या नई मुसीबत की शुरुआत, आज के एपिसोड में क्या होगा आगे?

YRKKH 6th Jan Update: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में अरमान केस जीतकर मेहर को इंसाफ दिलाता है. पोद्दार परिवार को इससे काफी राहत मिलती है, लेकिन गुंडों की धमकी और आगे आने वाले खतरे नई चिंता बढ़ाने वाले हैं. पढे़ं पूरा अपडेट…

YRKKH 6th Jan Update: आज के एपिसोड की शुरुआत कोर्ट के उस गंभीर माहौल से होती है, जहां अरमान पूरे आत्मविश्वास के साथ जज से मेहर के लिए इंसाफ की मांग करता है. वह साफ शब्दों में कहता है कि रजत जैसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि अपराध करने वालों के हौसले न बढ़ें. कोर्टरूम में संजय, मनोज और पूरा पोद्दार परिवार बेहद तनाव में फैसले का इंतजार करता नजर आता है. इसी बीच दूसरी तरफ गुंडे कृष को चेतावनी देते हैं कि अगर अरमान केस जीत गया, तो उसे अभिरा को उनके हवाले करना ही होगा.

अरमान की जीत बर्दाश्त नहीं कर पाती अनीता

कुछ ही देर में जज फैसला सुनाते हैं और पूरा कोर्ट सन्नाटे में डूब जाता है. फैसला मेहर के हक में आता है और अरमान केस जीत जाता है. यह खबर सभी के लिए राहत लेकर आती है, लेकिन अरमान खुद बहुत शांत और सोच में डूबा रहता है. अभिरा आगे बढ़कर उसे गले लगाती है और बिना कुछ कहे उसका हौसला बढ़ाती है. वहीं मेहर और श्रीराम की मुलाकात भावनाओं से भरी होती है. काजल कावेरी को बताती है कि अरमान ने सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि मिस्टर पोद्दार की फर्म को भी बचा लिया है. यह सुनकर कावेरी हैरान जरूर होती है, लेकिन गर्व और सुकून भी महसूस करती है. अनीता अरमान की जीत बर्दाश्त नहीं कर पाती और गुस्से में कोर्ट छोड़कर चली जाती है.

भागने की कोशिश करता है कृष

दूसरी ओर गुंडे यह मानने पर मजबूर हो जाते हैं कि कृष का भाई उनकी सोच से कहीं ज्यादा तेज है. कृष वहां से निकलने की कोशिश करता है, लेकिन गुंडे उसे रोक लेते हैं और अभिरा को लाने की जिद दोहराते हैं. डर के मारे कृष भागने की कोशिश करता है, पर गुंडे उसे बेरहमी से पीटते हैं और उसकी एक नहीं सुनते. इसके बाद मित्तल अरमान के सामने दो रास्ते रखता है. या तो वह चेक लेकर अपनी फर्म वापस खरीदे या फिर मित्तल के साथ पार्टनरशिप कर ले. अरमान पहले परिवार से बात करना चाहता है, लेकिन देरी न करने का फैसला लेकर साझेदारी के लिए तैयार हो जाता है. अभिरा उसके फैसले को लेकर थोड़ी चिंतित होती है, लेकिन भरोसा भी दिखाती है.

चाभी मिलते भावुक हो जाती है कावेरी

घर में माहौल खुशी का है. कियारा खुशी से झूम उठती है, जबकि सुरेखा उसे जिम्मेदारी की याद दिलाती है. कावेरी को जब फर्म की चाबियां मिलती हैं तो वह भावुक हो जाती है. अरमान सभी के गहने और पैसे लौटा देता है और अभिरा का धन्यवाद करता है. अंत में कावेरी वेलनेस सेंटर जाने की बात बताती है और सभी को भरोसा दिलाती है कि वह जल्द लौट आएगी. वहीं तान्या को आया एक फोन इस खुशी के माहौल में नई बेचैनी छोड़ जाता है.

यह भी पढ़ें: YRKKH 2nd Jan Twist: गुंडों के खौफनाक झांसे में पड़ा कृष, क्या खतरे में पड़ जाएगी अभिरा की जिंदगी?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel