10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : आदित्‍य ने कायरव और वंश पर लगाया बड़ा आरोप, नायरा परेशान

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert aditya frame kairav vansh and krish attempt murder case naira upset upcoming episode bud : सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में नायरा एक बड़ी मुश्किल का सामना करनेवाली है. कार्तिक और नायरा दुविधा में हैं. कृष, वंश और कायरव का आदित्य के साथ भयानक झगड़ा हो जाता है. अचानक गलती से आदित्य मंदिर से गिर जाता है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में नायरा एक बड़ी मुश्किल का सामना करनेवाली है. कार्तिक और नायरा दुविधा में हैं. कृष, वंश और कायरव का आदित्य के साथ भयानक झगड़ा हो जाता है. अचानक गलती से आदित्य मंदिर से गिर जाता है.

आदित्य दोष बच्चों पर डालता है, जबकि वह खुद कृष का अपहरण करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद कृष, वंश और कायरव के साथ धक्‍का-मुक्‍की होती है और वह नीचे गिर जाता है. आदित्य गंदे खेल में कायरव को फंसाता है, और अब कार्तिक और नायरा, कायरव को पुलिस को सौंपने के लिए मजबूर हैं.

कायरव को जेल जाने का डर है, जबकि पुलिस गोयनका हाउस पहुंच रही है. कार्तिक और नायरा, आदित्य के गंदे खेल में फंसने से कायरत को कैसे बचाएंगे? आदित्‍य बार-बार कायरव पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्‍होंने उन्‍हें धक्‍का दिया और उनकी जान लेने की कोशिश की. वह बच्चों को उसे चट्टान से धकेलने के लिए दोषी ठहराएगा.

अब ऐसे में इस कहानी अब कृष, वंश और कायरव फंसनेवाले हैं. अब जब इन बच्‍चों के बारे में दोनों परिवारों को पता चलेगा तो क्‍या तूफान आएगा? क्‍या कीर्ति और नक्‍श का तलाक रूक पाएगा? नायरा और कार्तिक का इस खुलासे के बाद क्‍या होगा? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा. आदित्‍य की वजह से नक्ष और कीर्ति के बीच बड़ी गलतफहमी हो गई है.

Also Read: Bigg Boss फेम प्रिया मलिक ने एक साल तक छुपाई ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई की बात, पहले पति से तलाक थी वजह

नक्ष और कीर्ति दोनों ही मुश्किल दौर का सामना कर रहे हैं. हालांकि, कृष के लिए भी दोनों अब एकसाथ नहीं रहना चाहते. नायरा, दोनों के तलाक से काफी परेशान है क्‍योंकि वह लगातार दोनों को करीब लाने की कोशिश कर रही है. उसे लगा था कि कृष के लौटने के बाद दोनों अपने बेटे के लिए शायद एक हो जाएं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. क्‍या नायरा और कार्तिक, इस तलाक को रोक पाएंगे? क्‍या नायरा, नक्ष और कीर्ति की गलतफहमी को दूर कर पाएगी?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel