14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : इस वजह से कार्तिक नायरा ने किया घर छोड़ने का फैसला

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert actual reason for kartik naira leaving goenka house revealed upcoming episode bud : सीरियल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इ‍नदिनों बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. वंश के एक्‍सीडेंट के बाद कार्तिक और नायरा को एक चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, मनीष ने समर्थ के बिजनेस प्रोजेक्ट कार्तिक को सौंप दिया है. गायू हमेशा अपने पति और परिवार में अपने बच्चे के महत्व के बारे में असुरक्षित रही हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इ‍नदिनों बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. वंश के एक्‍सीडेंट के बाद कार्तिक और नायरा को एक चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, मनीष ने समर्थ के बिजनेस प्रोजेक्ट कार्तिक को सौंप दिया है. गायू हमेशा अपने पति और परिवार में अपने बच्चे के महत्व के बारे में असुरक्षित रही हैं. समर्थ के प्रोजेक्ट को छीनने के लिए गायू​कार्तिक से भिड़ जाती है.

इसके अलावा, गायू​ने वंश और उसकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए उसे और नायरा को दोषी ठहराया. कार्तिक नायरा और उसके बच्चों पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. इसके बाद कार्तिक में फैसला किया कि वह नायरा, अक्षरा और कायरव के साथ गोयनका घर छोड़ रहा है. कार्तिक के चौंकाने वाले कदम ने सभी को चौंका दिया. दादी और मनीष रो पड़ते हैं.

कार्तिक और नायरा गोयनका घर छोड़ रहे हैं क्योंकि वे समर्थ और गायु को चोट नहीं पहुंचाना चाहते हैं. कार्तिक के इस फैसले ने पूरे गोयनका परिवार को हिला कर रख दिया है. वहीं नायरा उन्‍हें छोड़कर नहीं जाना चाहती और वंश को लेकर वह काफी परेशान है. वहीं कायरव, वंश को छोड़कर नहीं जाना चाहता. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या कार्तिक अपने परिवार के साथ घर छोड़कर चला जाएगा?

Also Read: हिना खान का बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा बोल्‍ड लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘तूफानी सीनियर’ की हॉट PHOTOS

आपने देखा कि, गायू, नायरा को पेरेंटहुड के सही तरीके को लेकर लेक्चर देती है और उसे अहसास कराती है कि अगर वह कायरव की छोटी-छोटी गलतियों को सहन करती रही तो एक दिन वह कोई बड़ी गलती कर सकता है. जहां नायरा आसूं बहाती है, वहीं गायू नायरा को उसके परवरिश के बारे में बताने से परहेज नहीं करती है. गायू नायरा के आनेवाले दिनों के लिए सही और गलत पालन-पोषण के बीच के अंतर को जानने में मदद करने की पूरी कोशिश करती है.

गायू नहीं चाहती कि उनके परिवार का प्यार और बच्चों को गलत राह पर लाने में मदद करें. जब गायू ने कायरव को अपनी सीमा पार करते हुए नोटिस किया, तो वह अंत में नायरा से इस बात पर भिड़ जाती है. नायरा को सुनाते हुए गयू ने उसे हमेशा कायरव का बचाव करने के लिए डांटा और उसे कहा कि कायरव की गलतियों के लिए उसने कभी उसे कोई सजा नही दी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें