28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Jhuki Jhuki Si Nazar जल्द होने जा रहा है ऑफ एयर, डेढ़ महीने पहले ही शुरू हुआ था सीरियल

टीवी शो ये झुकी झुकी सी नजर उन नए शो में से एक है जो 2022 में प्रसारित होना शुरू हुआ था. यह शो डेढ़ महीने पहले ही शुरू हुआ था और इसे दर्शकों का अपार प्यार मिला है.

टीवी शो ये झुकी झुकी सी नजर उन नए शो में से एक है जो 2022 में प्रसारित होना शुरू हुआ था. यह शो डेढ़ महीने पहले ही शुरू हुआ था और इसे दर्शकों का अपार प्यार मिला है. लेकिन शो के फैंस के लिए बुरी खबर है कि शो बहुत जल्द ही बंद होने वाला है. शो का मौजूदा प्लॉट दर्शकों के लिए कुछ बेहद दिलचस्प ट्विस्ट पेश कर रहा है.

पालकी माथुर की भूमिका निभा रहीं मृणाल

शो में अहम भूमिका निभा रहीं मृणाल नावेल ने शो के रैप अप के बारे में टेली चक्कर से खुलकर बात की. मृणाल नावेल इन दिनों ये झुकी झुकी सी नजर में नजर आ रही हैं. वह शो में पालकी माथुर की भूमिका निभा रही हैं जो इस लोकप्रिय ड्रामा सीरीज़ में दीया और जाह्नवी की बहन हैं.

शो को लेकर किया ये खुलासा

शो के ऑफ-एयर होने की खबर मिलने पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर मृणाल ने कहा, “यह काफी निराशाजनक था क्योंकि शो की कहानी हाल ही में तेज हुई थी. टीआरपी स्थिर थी और यह बढ़ या घट भी नहीं रही थी. हमारे पास वह प्रेरणा थी. हम अभी भी उम्मीद कर रहे थे कि अगर कहानी बेहतर हुई तो चीजें काम करेंगी. जब हमें यह खबर मिली तो हम बहुत परेशान हुए. शो जल्द ही खत्म होने वाला है, इसलिए किसी का भी शूटिंग का मन नहीं हुआ.”

मैं टीवी से ब्रेक ले सकती हूं…

मृणाल नावेल ने आगे की प्लानिंग के बारे में कहा, “मैं टीवी से ब्रेक ले सकती हूं क्योंकि टीवी कभी भी मेरा अंतिम लक्ष्य नहीं था. मैं हमेशा से वेब या फिल्में और यहां तक कि विज्ञापनों को भी आजमाना चाहती थी. मैं इसके लिए कोशिश कर रही हूं. मैं एक अच्छी भूमिका निभा सकती हूं. एक अभिनेता के तौर पर मैं हमेशा इसके लिए भूखी रहती हूं. अभी एक साल भी नहीं हुआ है जब मैंने टीवी करना शुरू किया है और मैं इसमें फंसना नहीं चाहती और ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहती हूं. मेरे पास खुद को एक्सप्लोर करने और इंतजार करने के लिए काफी समय है.”

Also Read: समांथा रुथ प्रभु ने इस वजह से कहा था शाहरुख खान की ‘जवान’ को ना, अब वजह का हुआ खुलासा
निर्देशकों और कलाकारों ने की मदद

उन्होंने कहा कि शो उनके लिए स्कूली था. निर्देशकों और कलाकारों ने मुझे बढ़ने में मदद की है, और उन्हें वह बहुत जरूरी कैमरा एक्सपोजर मिला है. उन्होंने साझा किया कि इसकी वजह से उन्हें पता चला कि सेट पर कैसे रहना है और परफॉर्म करना है और बहुत कुछ सीखा. यह उनके लिए बहुत अच्छा समय था और यह थोड़ा निराश करने वाला है कि शो ऑफ एयर हो रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें उस स्कूली शिक्षा की जरूरत थी और ऐसे महान अभिनेताओं के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें