10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समांथा रुथ प्रभु ने इस वजह से कहा था शाहरुख खान की ‘जवान’ को ना, अब वजह का हुआ खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि निर्देशक एटली के साथ उनकी अगली फिल्म का नाम 'जवान' (Jawan) होगा.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि निर्देशक एटली के साथ उनकी अगली फिल्म का नाम ‘जवान’ (Jawan) होगा. बॉलीवुड एक्शन एंटरटेनर की 2 जून 2023 को रिलीज होगी. नयनतारा, सान्या मल्होत्रा ​​और सुनील ग्रोवर अभिनीत फिल्म की हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, नयनतारा प्रमुख महिला की भूमिका निभाने के लिए पहली पसंद नहीं थीं.

समांथा ‘जवान’ से करनेवाली थी बॉलीवुड डेब्यू

कुछ महीने पहले अफवाहें उड़ी थीं कि समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को 2019 में फिल्म के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. मिड-डे की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, समांथा रुथ प्रभु जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि वो अपने अभिनेता पति नागा चैतन्य के साथ परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कप रही थीं. लेकिन उनके ना कहने के बाद मेकर्स ने नयनतारा को अप्रोच किया और उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कह दी.

सामंथा और नागा ने की अलग होने की घोषणा

बता दें कि, पिछले अक्टूबर में सामंथा और नागा ने अलग होने की घोषणा की. दंपति के बीच अनबन की अफवाहों ने पहली बार तब सुर्खियां बटोरीं जब अभिनेत्री ने अक्किनेनी को अपने सार्वजनिक प्रोफाइल से हटा दिया. हालांकि अलग होने के पीछे का कारण अभी भी अज्ञात है. नागा ने एक बयान में कहा, “यह हम दोनों के सर्वोत्तम हित में लिया गया निर्णय था. वह खुश है. मैं भी खुश हूं. हम दोनों प्रोफेशनल रूप से भी अच्छा कर रहे हैं.”

Also Read: शाहरुख खान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये सलमान, बोले- मेरा जवान भाई तैयार है
काफी अलग लुक में दिख रहे हैं शाहरुख खान

टीजर में शाहरुख खान अलग अंदाज में दिख रहे हैं. वो किसी ऐसी जगह में हैं जहां उनके चारों तरफ हथियार है. एक्टर का चेहरा पट्टी से बंधा हुआ है. उनके चेहरे पर काफी चोट है और खून के धब्बे है. एक्टर के हाथ में बंदूक है और वो हंसते हुए कहते है ‘रेडी?’ वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह फिल्म 2 जून 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें