16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trending Web Series on OTT: ‘पंचायत 4’ छोड़िए… ये 5 जबरदस्त वेब सीरीज भी मचाने वाली हैं OTT पर धमाल, देखिए लिस्ट

Trending Web Series on OTT: पुराने वेब सीरीज से बोर हो गए है! नए सीजन का इंतजार कर रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह आए है. आज हम आपके लिए कुछ मजेदार और धांसू सीरीज के नए सीजन की अपडेट लेकर आए है.

Trending Web Series on OTT: अगर आप वेब सीरीज के शौकीन हैं, तो तैयार हो जाइए! इस बार ओटीटी पर सिर्फ नई नहीं, बल्कि कुछ पुरानी और सबसे पसंदीदा सीरीज के नए सीजन धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. पंचायत 4 के बाद इन सीरीज से ओटीटी पर भीड़ होने वाली है. जिसमें सस्पेंस, इमोशन, थ्रिल और ड्रामा सबकुछ है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी सीरीज इस बार आपका दिल जीतने आ रही हैं.

पंचायत सीजन 4 

24 जून 2025 को Amazon Prime Video पर रिलीज हुई फुलेरा गांव की कहानी एक बार फिर लौट आई है, लेकिन इस बार दांव पर सिर्फ नौकरी नहीं, पंचायत चुनाव है. मंजू देवी के खिलाफ बनराकस की पत्नी क्रांति देवी खड़ी हैं और बीच में हमारे सचिव जी फंसे हैं. 

द फैमिली मैन सीजन 3

दर्शकों का पसंदीदा यह सीरीज जल्द ही Amazon Prime Video आने वाला है. मनोज बाजपेयी की इस सीरीज का क्रेज अब भी बना हुआ है. इस बार श्रीकांत को नए खतरों का सामना करना होगा. साथ ही अपने परिवार को भी संभालना है. सीरीज का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जल्द ही ट्रेलर की उम्मीद है.

दिल्ली क्राइम सीजन 3

2025 में Netflix पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में शेफाली शाह की दमदार एक्टिंग फिर से देखने को मिलने वाली है. इस बार कहानी चाइल्ड ट्रैफिकिंग के इर्द-गिर्द घूमेगी. खबरें हैं कि हुमा कुरैशी विलेन के रोल में दिखेंगी. पिछले दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं और इस बार का स्केल और बड़ा है.

स्पेशल ऑप्स 2 

11 जुलाई 2025 JioCinema / Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई नीरज पांडे की इस सीरीज में एक बार फिर के.के. मेनन रॉ अफसर हिम्मत सिंह के रूप में लौट रहे हैं. इस बार मिशन और भी मुश्किल होने वाला है. सीजन 1 और 1.5 के बाद अब असली सीजन 2 धमाका करने के लिए तैयार है.

बैड्स ऑफ बॉलीवुड

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस शो से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. शो का नाम है ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ और इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे कैमियो करते दिख सकते हैं. जैसे सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह. इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से जबरदस्त बज बना हुआ है. यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan बने ISPL दिल्ली टीम के मालिक, तीसरे सीजन में दिखेगा नया जोश

ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly Biopic में राजकुमार राव दिखेंगे क्रिकेटर के अवतार में, बोले- ‘मेरे लिए बहुत बड़ी…’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel