VIDEO: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज शनिवार को हो गया है. इसकी शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुई, जहां कई बॉलीवुड सितारें शामिल हुए, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां शाहरुख खान ने बटोरी है. सुपरस्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राष्ट्रगान से पहले कुछ ऐसा कर रहे हैं कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में मैच से पहले जैसे ही राष्ट्रगान बजना शुरू होता है, वैसे ही किंग खान अपना चश्मा उतार देते हैं और पुरे मन से राष्ट्रगान गाते हैं.
अब फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘दिल जीत लिया किंग खान.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह! क्या संस्कार हैं,’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये सच में बादशाह हैं.’