अभिनेत्री उपासना सिंह (Upasana Singh) जो जल्द ही सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ टीवी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan) में नजर आयेंगी. वह कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में बुआ के किरदार में नजर आई थीं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की अनबन के बाद उपासना भी शो से अलग हो गई थीं. अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके और कपिल शर्मा के बीच कैसा रिश्ता है.
उपासना सिंह ने कपिल शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और अगर वो साथ काम नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो दुश्मन हैं. उपासना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में कहा, “मैं कपिल से जुड़ी हुई हूं और हम अक्सर फोन पर एक-दूसरे से बात करते हैं.'
उन्होंने आगे कहा,' वास्तव में, उन्हें मेरे निर्देशन में बनी पहली पंजाबी फिल्म में एक गाना था और हम एक दूसरे से उसी सिलसिले में मिले थे. वह बहुत अच्छे इंसान हैं. कई लोग अफवाहों को हवा देने की कोशिश करते हैं कि हम दुश्मन हैं सिर्फ इसलिए कि हम एक दूसरे के साथ काम नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम दुश्मन हैं. ऐसा होता है कि आप हमेशा एक ही लोगों के साथ काम नहीं करते हैं. मैंने फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उन्हीं लोगों के साथ काम करता रहूंगी.”
एक कोस्टार के तौर पर कपिल शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा,' मेरे पास कपिल और उसकी टीम के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव था और वे शानदार लोग हैं. उनके साथ मेरी कुछ खूबसूरत यादें हैं. यह हमेशा मेरे साथ रहेगा. ऐसा नहीं है कि वह मुझे फोन नहीं करता है, या हम एक दूसरे से बात नहीं करते हैं. कोई दुश्मनी नहीं है. वास्तव में, मैंने उसके साथ दो बार काम किया. हम सभी अच्छे दोस्त हैं. कपिल मुझे बहुत प्यारे हैं और वह मुझसे अच्छी तरह से बात करते हैं.'
बता दें कि उपासना हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी फिल्मो में नजर आ चुकी हैं. फिल्म 'जुदाई' में उनके किरदार को कोई नहीं भूला होगा जिसमें उन्होंने जॉनी लीवर की पत्नी का किरदार निभाया था. आज भी 'अब्बा-डब्बा-जब्बा' संवाद सर्वत्र चलता है. फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मतोंडकर मुख्य भूमिका में थे.
Posted By: Budhmani Minj