14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के खिलाफ केस दर्ज, कपिल शर्मा की ‘बुआ’ ने की शिकायत, जानें मामला

Harnaaz Sandhu: उपासना सिंह ने चंडीगढ़ जिला अदालत में एक दीवानी मुकदमा दायर किया है, जिसमें हरनाज संधू द्वारा करार के कथित उल्लंघन के लिए उनसे हर्जाना मांगा गया है. संधू ने 'बाई जी कुट्टांगे' में मुख्य भूमिका निभाई थी.

चंडीगढ़: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में केस दायर किया गया है. फिल्म निर्माता उपासना सिंह ने एक पंजाबी फिल्म के प्रचार के लिए हुए करार का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के खिलाफ स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया. बता दें कि उपासना सिंह द कपिल शर्मा शो में उनके बुआ का किरदार निभाती थीं.

यूनिवर्स हरनाज संधू के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में केस दर्ज

उपासना सिंह ने चंडीगढ़ जिला अदालत में एक दीवानी मुकदमा दायर किया है, जिसमें हरनाज संधू द्वारा करार के कथित उल्लंघन के लिए उनसे हर्जाना मांगा गया है. संधू ने ‘बाई जी कुट्टांगे’ में मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म निर्माता ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने हरनाज को फिल्म ‘बाई जी कुट्टांगे’ में अभिनय करने का मौका दिया. इतना ही नहीं, मैंने ‘यारा दियां पू बरन’ भी बनाई, जिसमें हरनाज ने बतौर नायिका भूमिका निभाई है.”

हरनाज संधू ने डेट्स देने से इनकार कर दिया

उपासना सिंह ने दावा किया कि 2021 की मिस यूनिवर्स संधू को संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ अपने करार के तहत फिल्म के प्रचार के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहना था, लेकिन उन्होंने इसके लिए तारीख देने से इनकार कर दिया. उपासना सिंह के आरोपों पर हरनाज संधू ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.

हरनाज संधू की वजह से टालनी पड़ी रिलीज डेट

निर्माता ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें उस समय मौका दिया था, जब वह मिस यूनिवर्स नहीं थीं. मैंने इस फिल्म पर एक बड़ी राशि खर्च की है. यह छोटे बजट की फिल्म नहीं है.” उन्होंने दावा किया कि फिल्म 27 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन हरनाज के कारण उन्हें रिलीज 19 अगस्त तक स्थगित करनी पड़ी है.

Also Read: करण मेहरा ने निशा रावल पर लगाया रोहित सेठिया संग अफेयर का आरोप, अब एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया
हरनाज संधू को पिछले साल पहनाया गया था मिस यूनिवर्स का ताज

गौरतलब है कि, हरनाज संधू को पिछले दिसंबर में इजराइल में आयोजित एक कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. इससे पहले केवल दो भारतीयों- सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें