12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trending Movies on Amazon Prime: ठंड की छुट्टियों में हैं शानदार फिल्मों की तलाश? तो इस लिस्ट को देखना न भूलें, दर्शकों के बीच मचा रही है बवाल

Trending Movies on Amazon Prime: ठंड के मौसम और क्रिसमस-न्यू ईयर की छुट्टियों में अगर आप कुछ नया और दमदार देखने की तलाश में हैं, तो अमेजन प्राइम वीडियो की यह टॉप 5 लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है. हॉरर, सस्पेंस, एक्शन और थ्रिल से भरपूर ये फिल्में आपके वीकेंड को पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भर देंगी.

Trending Movies on Amazon Prime: ठंड का महीना और क्रिसमस न्यू ईयर के छुट्टी के बीच दर्शकों को कुछ शानदार फिल्म देखने का मन होता है. हालांकि यह डिसाइड करना बहुत मुश्किल है कि इतने बड़े लिस्ट में क्या देखें. इसी बीच अमेजन प्राइम की टॉप 5 लिस्ट सामने आ गई है, जो आपके वीकेंड को पूरी तरह पैक करने के लिए तैयार हैं. रहस्य और सस्पेंस के साथ साथ जबरदस्त एक्शन आपके छुट्टियों को और शानदार बना देंगी. इसी बीच आइए बिना देरी किए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है. 

Thamma

थम्मा एक सुपरनैचुरल हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक पत्रकार अलोक, रहस्यमयी महिला से मिलता है और पता चलता है कि वह वैम्पायर है. दोनों को एक प्राचीन बैताल कबीले और उसके खलनायक यक्षासन से लड़ना पड़ता है. फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और रोमांच का मिश्रण है. 

Sister Midnight

Sister Midnight एक यूनिक हॉरर-ड्रामा फिल्म है, जिसमें राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. यह कहानी एक महिला के मानसिक और भावनात्मक बदलाव को दिखाती है कि कैसे वह अपनी पहचान और बाकी दुनिया के साथ संघर्ष करती है. 

Mission Impossible – The Final Reckoning

Mission: Impossible – The Final Reckoning, 2025 की एक हाई-एंड एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें टॉम क्रूज एजेंट एथन हंट के रूप में वापसी करते हैं. यह मिशन: इम्‍पॉसिबल सीरीज का आठवां भाग है, जिसमें हंट और उसकी टीम एक खतरनाक एआई ‘एंटिटी’ के खिलाफ लड़ते हैं जो दुनिया को तबाह कर सकती है.

Kantara: Chapter 1

कांतारा: चैप्टर 1 2025 में रिलीज हुई एक कन्नड़-भाषा की पौराणिक एक्शन फिल्म है, जो 2022 की कांतारा की प्रीक्वल है. यह फिल्म प्रीकॉलोनियल कर्नाटक की पंजरली दैवा और प्रकृति के बीच इंसान के रिश्ते की कहानी बताती है. रिषभ शेट्टी, जयराम, रुक्मिणी वासनथ और गुलशन देवादिया मुख्य भूमिका में हैं. 

Brat

ब्रैट 2025 की एक कन्नड़ एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें “डार्लिंग” कृष्ण मुख्य भूमिका में हैं. कहानी एक युवा क्रिस्टी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने ईमानदार पुलिस पिता के सिद्धांतों को चुनौती देते हुए जोखिम भरे फैसलों में उलझ जाता है. फिल्म में परिवार, संघर्ष और लक्ष्य पाने की कोशिश को दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें: Mirzapur The Film: बड़े पर्दे पर भौकाल मचाने आएंगे गुड्डू भईया, शुरू हुई ‘मिर्जापुर द फिल्म’ की शूटिंग, फैंस में मची हलचल

ये भी पढ़ें: 3 Idiots Sequel: राजू रस्तोगी उर्फ शर्मन जोशी ने सीक्वल के अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं चाहता हूं दूसरा पार्ट बने’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel