TMKOC: लंबे समय से दर्शकों का दिल जीतता आ रहा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए खास सरप्राइज लेकर आ रहा है. इस बार गोकुलधाम सोसायटी मुंबई से बाहर निकलकर सीधे पहुंची है राजस्थान की शान जयपुर. पहली बार शो की शूटिंग पिंक सिटी में हुई है, जहां रंग, संस्कृति और त्योहारों की रौनक के बीच कहानी में ऐसा बड़ा मोड़ आने वाला है, जिसका इंतजार दर्शक सालों से कर रहे हैं यानी पोपटलाल की शादी. मकर संक्रांति के खास मौके पर पतंगों के साथ उड़ेंगी उम्मीदें, लेकिन सवाल वही पुराना रहेगा… क्या इस बार पोपटलाल सच में दूल्हा बन पाएंगे?
जयपुर पहुंची गोकुलधाम की टोली
इस खास ट्रैक में पोपटलाल, रूपा रतन परिवार और हमेशा मस्ती में रहने वाली टप्पू सेना जयपुर पहुंचते नजर आएंगे. शहर की खूबसूरती के बीच कहानी आगे बढ़ेगी, जिससे एपिसोड और भी खास बनेंगे.
पोपटलाल की शादी को लेकर आया अनोखा रिश्ता
जयपुर पहुंचने के बाद कहानी में बड़ा मोड़ आता है. रूपा को अपने एक रिश्तेदार का फोन आता है, जो पोपटलाल के लिए शादी का रिश्ता लेकर आता है. लेकिन इस रिश्ते के साथ एक अजीब और मजेदार शर्त जुड़ी होती है.
मकर संक्रांति और पतंगबाजी की शर्त
होने वाली दुल्हन साफ कहती है कि वह उसी से शादी करेगी, जो मकर संक्रांति के दिन उसकी पतंग काटेगा. इस शर्त के बाद कहानी में हंसी, उम्मीद और तनाव सब कुछ देखने को मिलेगा. पोपटलाल की उम्मीदें फिर से जाग उठती हैं, लेकिन रास्ता आसान नहीं होता.
बढ़ेगा रोमांच, क्या मंडप तक पहुंचेंगे पोपटलाल?
पतंगबाजी के दौरान हर पल नया मोड़ आएगा. कभी उम्मीद बढ़ेगी तो कभी मुश्किलें सामने आएंगी. दर्शकों के मन में यही सवाल रहेगा कि क्या इस बार पोपटलाल की शादी होगी या फिर किस्मत एक बार फिर साथ नहीं देगी.
हंसी और इमोशन का तड़का
यह ट्रैक जयपुर की संस्कृति, पतंगबाजी और शो के मशहूर हास्य के साथ दर्शकों को खूब मनोरंजन देगा. अब देखना यह है कि क्या जयपुर पोपटलाल के लिए लकी साबित होता है.
यह भी पढ़ें: Javed Akhtar Birthday Special: 81 साल के हुए जावेद अख्तर, जानिए उनकी लिखी वो यादगार फिल्में जो आज भी दिलों में हैं

