23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMKOC: तारक मेहता का खास जयपुर ट्रैक, पोपटलाल की शादी पर टिकी निगाहें

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहली बार जयपुर में शूट हुआ है. मकर संक्रांति के खास ट्रैक में पोपटलाल की शादी को लेकर बड़ा ट्विस्ट आएगा. पतंगबाजी, जयपुर की संस्कृति और गोकुलधाम की मस्ती से भरा यह एपिसोड दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा.

TMKOC: लंबे समय से दर्शकों का दिल जीतता आ रहा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए खास सरप्राइज लेकर आ रहा है. इस बार गोकुलधाम सोसायटी मुंबई से बाहर निकलकर सीधे पहुंची है राजस्थान की शान जयपुर. पहली बार शो की शूटिंग पिंक सिटी में हुई है, जहां रंग, संस्कृति और त्योहारों की रौनक के बीच कहानी में ऐसा बड़ा मोड़ आने वाला है, जिसका इंतजार दर्शक सालों से कर रहे हैं यानी पोपटलाल की शादी. मकर संक्रांति के खास मौके पर पतंगों के साथ उड़ेंगी उम्मीदें, लेकिन सवाल वही पुराना रहेगा… क्या इस बार पोपटलाल सच में दूल्हा बन पाएंगे?

जयपुर पहुंची गोकुलधाम की टोली

इस खास ट्रैक में पोपटलाल, रूपा रतन परिवार और हमेशा मस्ती में रहने वाली टप्पू सेना जयपुर पहुंचते नजर आएंगे. शहर की खूबसूरती के बीच कहानी आगे बढ़ेगी, जिससे एपिसोड और भी खास बनेंगे.

पोपटलाल की शादी को लेकर आया अनोखा रिश्ता

जयपुर पहुंचने के बाद कहानी में बड़ा मोड़ आता है. रूपा को अपने एक रिश्तेदार का फोन आता है, जो पोपटलाल के लिए शादी का रिश्ता लेकर आता है. लेकिन इस रिश्ते के साथ एक अजीब और मजेदार शर्त जुड़ी होती है.

मकर संक्रांति और पतंगबाजी की शर्त

होने वाली दुल्हन साफ कहती है कि वह उसी से शादी करेगी, जो मकर संक्रांति के दिन उसकी पतंग काटेगा. इस शर्त के बाद कहानी में हंसी, उम्मीद और तनाव सब कुछ देखने को मिलेगा. पोपटलाल की उम्मीदें फिर से जाग उठती हैं, लेकिन रास्ता आसान नहीं होता.

बढ़ेगा रोमांच, क्या मंडप तक पहुंचेंगे पोपटलाल?

पतंगबाजी के दौरान हर पल नया मोड़ आएगा. कभी उम्मीद बढ़ेगी तो कभी मुश्किलें सामने आएंगी. दर्शकों के मन में यही सवाल रहेगा कि क्या इस बार पोपटलाल की शादी होगी या फिर किस्मत एक बार फिर साथ नहीं देगी.

हंसी और इमोशन का तड़का

यह ट्रैक जयपुर की संस्कृति, पतंगबाजी और शो के मशहूर हास्य के साथ दर्शकों को खूब मनोरंजन देगा. अब देखना यह है कि क्या जयपुर पोपटलाल के लिए लकी साबित होता है.

यह भी पढ़ें: Javed Akhtar Birthday Special: 81 साल के हुए जावेद अख्तर, जानिए उनकी लिखी वो यादगार फिल्में जो आज भी दिलों में हैं

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel