20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tandav का वबाल कम खत्म करने के लिए निर्माता ने लिया ये फैसला, अब वेब सीरीज में . . .

बीते हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज तांडव पर काफी बवाल होता दिख रहा है. दर्शकों का कहना है कि इस वेब सीरीज में हिंदू देवताओं का अपमान किया गया है, इसके अलावा हिंदूओं की भावना भी आहत हुई है. अब इस बवाल को खत्म करने का निर्माताओं ने फैसला लिया है. इस शो की टीम ने एक आधिकारिक वक्तव्य में दोहराया कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था.

बीते हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज तांडव पर काफी बवाल होता दिख रहा है. दर्शकों का कहना है कि इस वेब सीरीज में हिंदू देवताओं का अपमान किया गया है, इसके अलावा हिंदूओं की भावना भी आहत हुई है. अब इस बवाल को खत्म करने का निर्माताओं ने फैसला लिया है. इस शो की टीम ने एक आधिकारिक वक्तव्य में दोहराया कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था. एक बयान में उन्होंने कहा , ‘‘हम देशवासियों की भावनाओं का बहुत सम्मान करते हैं. हमारी किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय की धार्मिक भावनाओं या धार्मिक आस्थाओं को आहत करने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति (जीवित अथवा मृत) को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था।” बयान के अनुसार, ‘‘तांडव की पूरी यूनिट ने वेब सीरीज को लेकर जताई गयी चिंताओं पर ध्यान देने के लिए इसमें बदलाव करने का फैसला किया है.”

सूचना और प्रसारण मंत्रालय का जताया आभार

तांडव वेब सीरीज की टीम ने इस मामले में मार्गदर्शन और समर्थन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आभार जताया। बयान में कहा गया, ‘‘अगर सीरीज से किसी व्यक्ति की भावनाएं गैर-इरादतन आहत हुई हैं तो हम एक बार फिर माफी मांगते हैं.”

इस सीन को लेकर हुआ विवाद

आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन सा सीक्वेंस है जिसको लेकर विवाद हुआ है. सीरीज के पहले ही एपिसोड में यह सीक्वेंस है. यह अभिनेता जीशान अय्यूब का पहला दृश्य भी है.वह सीरीज में शिवा शेखर की भूमिका में है और सीरीज की कहानी में एक स्टेज शो विएन्यु में चल रहा है.उसमें भी वह भगवान शंकर बने हुए हैं.कोट पहने हुए हाथों में त्रिशूल और डमरू है. उस सीक्वेंस के संवाद कुछ इस तरह है कि नारायण बना एक शख्स स्टेज पर आता है और कहता है भगवान आजकल प्रभु राम के फॉलोवर बढ़ते जा रहे हैं.

जिस पर भगवान शिव बनें जीशान कहते हैं कि क्या करूं लाइव फोटोज लगाऊं..

जवाब आता है कुछ नया कीजिए जैसे कोई भड़कता शोला।कैम्पस के सारे विद्यार्थी देशद्रोही हुए हैं.आज़ादी के नारे लगा रहे हैं.

भगवान शंकर बने जीशान आगे कहते हैं

व्हाट द##…जब तक मैं सोने गया था..आज़ादी कूल चीज़ होती थी।तुमलोग को किस चीज़ से आज़ादी चाहिए

सारे स्टूडेंट्स एक स्वर में कहते हैं कि आजादी जातिवाद,सामंतवाद,ब्राह्मण वाद, पूंजीवाद…

डिंपल कपाड़िया ने किया वेब सीरीज में डेब्यू

इस सीरीज से डिंपल कपाडिया डिजिटल डेब्‍यू किया हैं. बाकी कलाकारों की बात करें तो इसमें कुमुद कुमार मिश्रा, डीनो मोरिया, गौहर खान, संध्‍या मृदुल, परेश पाहुजा, शोनाली नागरानी, हितेन तेजवानी, अमायरा दस्‍तूर, नेहा हिंगे और सुखमनी साधना मुख्‍य भूमिका में हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel