7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘गोगी’ को मिली जान से मारने की धमकी, एक्‍टर ने दर्ज कराई शिकायत

taarak mehta ka ooltah chashmah gogi aka samay shah gets a life threat actor files police complaint cctv tootage found all details here latest update bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'गोगी' (Gogi) का किरदार निभा रहे टीवी एक्‍टर समय शाह (Samay Shah) ने उन गुंडों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. यह घटना बोरीवली में उनके आवासीय बिल्डिंग में हुई थी, जहां पर कुछ लड़कों ने समय शाह के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्‍हें धमकी भी दी गई थी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Samay Shah : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘गोगी’ (Gogi) का किरदार निभा रहे टीवी एक्‍टर समय शाह (Samay Shah) ने उन गुंडों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. यह घटना बोरीवली में उनके आवासीय बिल्डिंग में हुई थी, जहां पर कुछ लड़कों ने समय शाह के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्‍हें धमकी भी दी गई थी. अपराधियों की पहचान अज्ञात है लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोरीवली पुलिस स्टेशन में एक आधिकारिक मामला दर्ज किया गया है.

समय शाह को तीसरी बार धमकी दी गई और इस पूरी घटना ने उन्‍हें परेशान और चौंका दिया था. 27 नवंबर, मंगलवार को हुई पूरी घटना के बारे में बताते हुए समय शाह ने स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में कहा, “रात के लगभग 8:30 बज रहे थे जब मैं अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी बिल्‍डिंग पर पहुंचा. एक शख्‍स अचानक मेरे पास आया और बिना किसी कारण के मुझे गाली देना शुरू कर दिया. ‘मैं तुझे काट डालूंगा’, ‘मैं तुझे मार डालूंगा’ कहता रहा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे उसके ऐसे बर्ताव से नफरत हो गई, मैंने उससे पूछा कि प्रॉब्‍लम क्या है? लेकिन वह मुझे धमकी देने के अलावा कुछ भी कहने को तैयार नहीं था. मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत तनाव में है और इसलिए हमने कानूनी मदद लेने का फैसला किया, जिसके बाद हमने आज दोपहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.’

Also Read: Laxmmi Bomb: विवादों के बाद ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का बदला टाइटल, अब ‘लक्ष्मी’ नाम से की जाएगी रिलीज

समय शाह की मां नीमा ने स्‍पॉटब्‍वॉय से इस घटना के बारे में बताया,’ यह पहली बार नहीं था- पिछले 15 दिनों में, यह तीसरी बार है कि हमें इस तरह का अनुभव हुआ. हम फर्स्‍ट फ्लोर पर रहते हैं सोनम एक मुख्य सड़क है. मैं खिड़की पर खड़ी थी, मैंने देखा कि एक आदमी रिक्शे से गुजर रहा था और उसने समय को जोर से गाली दी. मैं उसका चेहरा नहीं देख पाई. फिर एक बार यह लड़का हमारे बिल्डिंग कपाऊंड में घुस गया और चिल्लाना शुरू कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी. और यह तीसरी बार था जब उसने समय पर हमला किया. “

समय शाह ने आगे बताया, मैं आपको नहीं बता सकती कि मैं इस पूरी घटना से कितनी परेशान हूं. मुझे उसे अकेले शूट पर भेजने से डर लगता है क्‍योंकि उसका पीछा करता है. कल, हमने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज देखे और हम वाकई चौंक गए. हमने न केवल उसे देखा बल्कि उसके साथ 5 से ज्‍यादा लोग भी थे जो गेट के बाहर इंतजार कर रहे थे. मुझे उम्मीद है कि पुलिस उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी. ”

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें