21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ का शिमर ड्रेस में दिखा बोल्‍ड लुक, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ टप्‍पू ने फोटो…’

taarak mehta ka ooltah chashmah babita ji aka munmun dutta bold photo in shimmer dress actress hot look viral on social media fans comment tappu ne bud: टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर किरदार लोगों को फेवरेट हैं. शो टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji, munmun dutta : टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर किरदार लोगों को फेवरेट हैं. शो टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है. ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्‍ता भी चहेते कलाकारों में से एक है. उनकी और जेठालाल की नोंक झोंक फैंस को खूब पसंद आती है. मुनमुन दत्‍ता रीयल लाईफ में भी बेहद बोल्‍ड हैं.

अब उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन तसवीरों में मुनमुन दत्‍ता गोल्‍डन शिमर शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट एंड ब्‍यूटीफुल नजर आ रही हैं. फैंस को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. वह ओपन हेयर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्‍होंने रेड कलर का ईयररिंग्‍स पहना है. उनकी इस तसवीर को अबतक 424,453 व्‍यूज मिल चुके हैं. लोग उनकी तसवीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

मुनमुन दत्‍ता की इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ जब ब्‍यूटी स्‍टाइल से मिलता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ स्‍टनिंग गर्ल.’ एक और यूजर ने लिखा,’ नैचुरल ब्‍यूटी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ तेरी आंखों में मुझे जो प्‍यार दिखता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ टप्‍पू ने फोटो ली क्‍या है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैं आपसे बहुत प्‍यार करता हूं आई लव यू.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मेरा दिल आपके पास है.’

एक एपिसोड से इतना कमाती है बबीता जी

शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

https://www.instagram.com/p/BV7BMPplBPy/
Also Read: सारा अली खान बिकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, इंटरनेट पर वायरल हो रही इन तसवीरों में दिखा एक्‍ट्रेस का हॉट लुक

इस सीरियल से की थी करियर की शुरूआत

बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें