'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहीं सुमोना चक्रवर्ती की अक्सर शादी की अफवाहें आती रहती हैं. कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि सुमोना चक्रवर्ती बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल के चचेरे भाई सम्राट मुखर्जी के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं. पिछले कई सालों से दोनों की अफेयर की चर्चा हैं. लेकिन अभिनेत्री ने कभी इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन अब लगता है उन्होंने इसके बारे में बोलने का फैसला किया है और डेटिंग की खबरों पर उनकी रिएक्शन सामने आया है.
सुमोना ने ऐसी खबरों को बताया बकवास
हाल ही में अफवाहें थीं कि सुमोना चक्रवर्ती सम्राट मुखर्जी से शादी करने के लिए तैयार हैं. अब टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सुमोना ने इसे बकवास बताया और कहा कि यह दस साल पुरानी कहानी है. उन्होंने कहा, "हे भगवान! ये सोशल मीडिया की 10 साल पुरानी कहानियां हैं. यह बकवास है.''
तो आप सभी को पता चल जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि, ''सच कहूं तो, कोई कमेंट नहीं. मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती. अगर कभी कोई विकास होता है, तो आप सभी को पता चल जाएगा इसके बारे में. मैं इसकी अनाउंसमेंट करूंगी.'' सुमोना ने यह भी खुलासा किया कि, सम्राट उनके अच्छे दोस्त है, लेकिन वह मीडिया के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते.
बंगाली उद्योग के स्टार हैं सम्राट मुखर्जी
बता दें कि सम्राट मुखर्जी बंगाली फिल्म उद्योग में एक प्रमुख स्टार हैं. उन्हें हिट फिल्म खेलें हम जी जान से में देखा गया था. वहीं सुमोना चक्रवर्ती के बारे में बात करें तो वो अगली बार बंगाली ट्रैवल शो शोनार बांग्ला में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो द कपिल शर्मा शो में नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं सुमोना चक्रवर्ती
अपने अभिनय और कॉमेडी के अलावा सुमोना चक्रवर्ती अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. वह अक्सर अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टार लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं. सुमोना के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.