11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहाना खान की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस, स्टारकिड ने The Archies के को-स्टार्स संग दिये जमकर पोज

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान टिनसेल टाउन में सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान टिनसेल टाउन में सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और प्रशंसकों को अपनी खूबसूरत तसवीरों से सरप्राइज करती रहती हैं. स्टार किड इन दिनों अपने डेब्यू प्रोजेक्ट द आर्चीज में व्यस्त हैं. सुहाना ऊटी में जोया अख्तर की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और उन्होंने आज हमें कुछ नई तसवीरें साझा की है जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक है.

को-स्टार्स संग पोज देती दिखीं सुहाना खान

इंस्टाग्राम पर सुहाना खान ने कई दिल चुरा लेनेवाली कुछ तसवीरें साझा कीं हैं. इसमें वो अपने को-स्टार्स खुशी कपूर, युवराज मेंडा, वेदांग रैना और अन्य के साथ पोज देती हुई देखी जा सकती हैं. उनकी ये तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इसपर जमकर अपना प्यार बरसा रही हैं. सुहाना अच्छी तरह जानती हैं कि खुद को अलग कैसे दिखाना है.

https://www.instagram.com/p/CeVlHNpJeDi/ टोन्ड मिड्रिफ ने खींचा फैंस का ध्यान

सुहाना खान को इन तसवीरों में ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप में पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस लुक के साथ उन्होंने मिनिमल इयररिंग्स को चुना है और दिवा ने अपने बालों को एक बन लुक दिया है. उन्होंने मेकअप काफी कम रखा है. हालाँकि यह सुहाना की टोन्ड मिड्रिफ थी जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं.

Undefined
सुहाना खान की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस, स्टारकिड ने the archies के को-स्टार्स संग दिये जमकर पोज 2
सुहाना खान की बेस्टीज ने की जमकर तारीफ

खुशी कपूर जो सुहाना के साथ द आर्चीज के साथ अभिनय की शुरुआत कर रही हैं, उन्होंने इंस्टा पर कई तसवीरें साझा कीं. उन्होंने पोस्ट पर “ऊऊऊटी” कमेंट किया है. शानाया कपूर ने लिखा, ” माई ब्यूटी सू…… भावना पांडे ने इस तसवीर पर दिल और आग वाला इमोजी शेयर किया है. नव्या नंदा ने भी दिल वाला इमोजी शेयर किया है. अनन्या पांडे ने कमेंट किया है, जुनूनी हैं आप. उनकी तसवीर पर यूजर्स लगातार दिल और आग वाला इमोजी शेयर किया है.

शाहरुख ने दी थी सुहाना को ये सलाह

बता दें कि, कुछ समय पहले द आर्चीज का एक टीजर रिलीज किया गया था. इसके तुरंत बाद शाहरुख खान ने अपनी बेटी के लिए एक प्यारा सा संदेश साझा किया था. इसमें लिखा है, “सुहाना खान आप हमेशा याद रखिए कि आप कभी पूरी तरह से निपुण नहीं हो सकते. लेकिन, आप अपने स्वाभाविक काम और अभिनय के जरिए निपुणता के नजदीक पहुंच सकते हैं. एक कलाकार के रूप में हमेशा विनम्र और दयालु बने रहो और अपना काम करो.”

Also Read: भारतीय सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी क्रिस हेम्सवर्थ की ‘Thor: Love and Thunder’, ऐसी होगी कहानी सुहाना खान संग दिखेंगे ये स्टारकिड्स

शाहरुख खान और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटियां सुहाना खान और खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा उन सात अभिनेताओं में शामिल हैं, जो इस फिल्म द आर्चीज में दिखाई देंगे. अन्य चार कलाकार ‘सुपर 30′ के मिहिर आहूजा, डॉट, युवराज मेंदा और वेदांग रैना शामिल हैं. ‘द आर्चीज’ 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के लिए आर्ची कॉमिक्स के साथ साझेदारी की है, जिसे जोया अख्तर और उनकी लंबे समय से सहयोगी रहीं रीमा कागती अपने प्रोडक्शन बैनर टाइगर बेबी के तहत निर्माण कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें