14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले की थी तेलंगाना के सीएम से मुलाकात

south superstar chiranjeevi tests positive for covid 19 quarantined himself at home latest update bud : तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi ) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्‍होंने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. फैंस उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की दुआ कर रहे हैं. 65 वर्षीय चिंरजीवी ने ट्वीट किया,' आचार्य की शूटिंग शुरू करना चाहता था, कोविड 19 का परीक्षण कराया.

chiranjeevi tests positive for covid 19 : तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi ) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्‍होंने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. फैंस उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की दुआ कर रहे हैं. 65 वर्षीय चिंरजीवी ने ट्वीट किया,’ आचार्य की शूटिंग शुरू करना चाहता था, कोविड 19 का परीक्षण कराया. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझमें फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. मैंने घर में खुद को क्वारेंटाइन कर रखा है.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैं चाहता हूं कि जो मुझे पिछले 4-5 दिनों में मिले है वह अपना परीक्षण करा लें. मैं आपको समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य की स्थिति से अवगत कराऊंगा.’ सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर #Chiranjeevi ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस उन्‍हें अपना ध्यान रखने को भी कहा है. चिरंजीवी की आने वाली फिल्म आचार्य को लेकर काफी बज बना हुआ है.

दो दिन पहले की थी चिरंजीवी से मुलाकात

चिरंजीवी शनिवार को यानी 7 नवंबर को हैदराबाद के प्रगति मैदान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मिले थे. उनकी कुछ तसवीरें सामने आई थी जिसमें वह बिना मास्क लगाए नजर आए थे. हालांकि‍ वह हाथ में मास्‍क पकड़े दिखे थे. चिरंजीवी के साथ साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी मौजूद थे. उन्‍होंने भी मास्‍क नहीं लगाया था.

आचार्य’ की शूटिंग से पहले कराया था कोरोना टेस्ट

चिरंजीवी अपनी आनेवाली फिल्म ‘आचार्य’ की शूटिंग जल्‍द शुरू करने वाले थे. इससे पहले उन्‍होंने कोरोना टेस्‍ट करवाया था, जो पॉजिटिव आया. इस फिल्‍म की शूटिंग लॉकडाउन की वजह से मार्च में रुक गई थी. अब वह सेट पर शूटिंग के लिए जानेवाले थे. इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर चिरंजीवी के बेटे राम चरण हैं.

Also Read: कमला हैरिस के साथ काम कर चुकी हैं शत्रुघ्न सिन्हा की भतीजी! तसवीर शेयर कर बताया खास नाता

इन सुपरहिट फिल्‍मों में किया है काम

चिरंजीवी तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा कई हिंदी में भी काम कर चुके हैं. बॉलीवुड में उन्‍होंने ‘प्रतिबंध’ (1990) और ‘आज का गुंडाराज’ (1996) जैसे चर्चित फिल्‍में की है. उन्‍होंने ‘न्यायम कावली’ (1981), ‘स्वयं कृषि’ (1987), ‘गैंग लीडर’ (1991) और ‘इंद्रा’ (200) जैसी साउथ फिल्मों में काम किया है. उन्‍होंने 10 बार फिल्मफेयर (साउथ) अवॉर्ड जीत हैं. उन्‍हें भारत सरकार ने देश का तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्मभूषण से भी सम्‍मानित किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel