21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में शिल्पा शेट्टी की एंट्री, सिद्धार्थ संग दुश्मनों का करेंगी खात्मा

रोहित शेट्टी अब अपनी अगली फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ तैयार हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मलहोत्रा के बाद अब शिल्पा शेट्टी ने एंट्री मारी है. इस लुक में एक्ट्रेस मशीन गन हाथ में लिए किसी मिशन को अंजाम देती नजर आ रही है.

Shilpa Shetty join Rohit shetty Cop Universe: सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी फिल्में बना चुके रोहित शेट्टी अब अपनी अगली फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ तैयार है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की वर्दी पहने धुआंधार एंट्री पहले ही हो चुकी है. सिड के बाद रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा शिल्पा शेट्टी बन गई हैं. इस नई फिल्म के साथ रोहित शेट्टी ओटीटी की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं

रोहित शेट्टी की कंपनी में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर इंडियन पुलिस फोर्स से अपना पहला लुक जारी किया. फोटो में वह ऑल-ब्लैक यूनिफॉर्म में बंदूक लिए हुए देखी जा सकती है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म में आग लगाने के लिए तैयार. सुपरर अपने कॉप यूनिवर्स में एक्शन किंग रोहित शेट्टी के साथ जुड़ने के लिए रोमांचित! #IndianPoliceForceOnPrime, अब फिल्म कर रहा है @itsrohitshetty @sidmalhotra @primevideoin @rohitshettyPicturez.”

रोहित शेट्टी ने भी शो से शिल्पा शेट्टी का फर्स्ट लुक शेयर किया और बोर्ड पर उनका स्वागत किया. उन्होंने लिखा, “शिल्पा दस्ते में आपका स्वागत है! गन बैटल, हैंड टू हैंड कॉम्बैट, हाई स्पीड चेज़ और हाँ! फ्लाइंग कार्स के लिए तैयार हो जाइए… इंडियन पुलिस फोर्स#FilmingNow.”

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्टाइल में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में ली एंट्री

अमेजन प्राइम वीडियो ने 20 अप्रैल को रोहित शेट्टी पिक्चर के सहयोग से अपने आगामी पुलिस ड्रामा, इंडियन पुलिस फोर्स की घोषणा की. ये सीरीज एक उच्च-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा होने फिल्म है, जिसमें लोकप्रिय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा​मुख्य भूमिका में हैं. #RohitShetty @SidMalhotra @RSPicturez #IndianPoliceForceOnPrime के साथ अगले स्तर तक एक्शन से भरपूर कॉप-सीरीज.

इंडियन पुलिस फोर्स पर रोहित शेट्टी ने कही ये बात

इंडियन पुलिस फोर्स के साथ अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में बोलते हुए, निर्देशक-निर्माता रोहित शेट्टी ने कहा, “इंडियन पुलिस फोर्स मेरे लिए बहुत खास है और मैं वर्षों से इस पर काम कर रहा हूं. मुझे अमेजन प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करने में खुशी हो रही है. इस कहानी में जान फूंकना, जो भौगोलिक और भाषाई बाधाओं को पार कर जाएगी, मुझे दुनिया भर के दर्शकों को इसे दिखाने का अवसर प्रदान करेगी. मैं इस सीरीज में आश्चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने हमेशा लिफाफे को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. एक्शन-फर्स्ट एंटरटेनमेंट और इस सीरीज के साथ, मुझे विश्वास है कि हम एक नया बेंचमार्क बनाएंगे.

रोहित शेट्टी ने 2021 में अक्षय कुमार-स्टारर सूर्यवंशी के साथ एक बड़ी दिवाली धमाका दी. अब, उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा​के साथ टीमअप किया है. 19 अप्रैल को, अपने इंस्टाग्राम पर, अभिनेता ने एक पुलिस वाले ड्रेस में अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, “रोहित शेट्टी का पुलिस ब्रह्मांड कल सुबह 11 बजे (एसआईसी) डिजिटल हो जाएगा!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें