20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिल्पा शेट्टी इस वजह से हो रही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल, वायरल वीडियो देख फैंस हुए नाराज

इस वायरल क्लिप में शिल्पा शेट्टी को जज पैनल के पास आने पर हरनाज़ को नजरअंदाज करते देखा जा सकता है.

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) हाल ही में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर नजर आई थीं जहां उन्होंने कई प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के परफॉरमेंस को देखा. इस रियलिटी शो को शिल्पा शेट्टी, बादशाह, मनोज मुंतशिर और किरण खेर जज कर रहे हैं. शो से हरनाज संधू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. उनमें से कुछ में वह जजों के साथ थिरकती नजर आईं. लेकिन अब इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.

दरअसल इस वायरल क्लिप में शिल्पा शेट्टी को जज पैनल के पास आने पर हरनाज़ को नजरअंदाज करते देखा जा सकता है. फैंस नाराज हैं उन्होंने उनका स्वागत अच्छे से नहीं किया. हरनाज जब उनका अभिवादन करने पहुंचीं तो एक्ट्रेस अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी को गले लगाती नजर आईं. फैंस का कहना है कि उन्हें उनका सम्मान नहीं किया.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट किया, “इन जजों में बुनियादी शिष्टाचार की कमी है .. इतनी नकली … इतनी अच्छी लड़की है हरनाज़ .. देश का नाम किया है .. कोई सम्मान कुछ नहीं .. शर्मनाक ..” एक और यूजर ने लिखा, “उनके चेहरे के साथ क्या हुआ है ?? इस तरह के नकली एक्सप्रेशंस.” तीसरे शख्स ने लिखा, ‘उन्हें क्या हुआ?? सीरियसली यार यह साफ दिखाई दे रहा है कि वे नकली एक्सप्रेशन दे रहे हैं.”

एक और यूजर ने लिखा, “इस लड़की ने देश के लिए बहुत कुछ किया, 21 साल बाद ताज वापस आया. और जजों की प्रतिक्रिया को देखो, यह बहुत नकली लग रहा है और वे उसे बधाई देने और मिलने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं.” एक और ने कमेंट किया, “मुझे लगा कि मैं अकेला हूं जिसने सोचा था कि ये लोग हरनाज़ के लिए ऐसा बिहेव क्यों कर रहे हैं.”

Also Read: पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने का अफसोस है लेकिन उस वक्त इसे छोड़ना मजबूरी थी..जानिए क्यों अभिषेक बच्चन ने ऐसा कहा

बता दें कि, हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. दुनिया के सबसे बड़े सौंदर्य प्रतियोगिता के मंच पर इस खूबसूरत युवती को आत्मविश्वास से सवालों के जवाब देते देख सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विभिन्न देशों के लोग भी हैरान रह गए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel