25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिर पर ड्रम रखकर शराब खरीदने निकले शक्ति कपूर, आपने देखा क्या ये फनी वीडियो?

Shakti Kapoor funny video- देश में लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे अनलॉक 1 शुरू हो चुका है. इसमें सरकार ने कुछ सुविधाएं जनता को दी हैं. ऐसे में शराब के ठेके भी खुल गए हैं. इस बीच बॉलीवुड में विलेन और मजाकिया किरदार निभाने वाले शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शक्ति सिर पर एक बड़ी सी ड्रम लेकर शराब लेने जा रहे है. वीडियो देखकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. फैंस को शक्ति का ये फनी वीडियो खूब पसन्द आ रहा है.

देश में लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे अनलॉक 1 शुरू हो चुका है. इसमें सरकार ने कुछ सुविधाएं जनता को दी हैं. ऐसे में शराब के ठेके भी खुल गए हैं. इस बीच बॉलीवुड में विलेन और मजाकिया किरदार निभाने वाले शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शक्ति सिर पर एक बड़ी सी ड्रम लेकर शराब लेने जा रहे है. वीडियो देखकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. फैंस को शक्ति का ये फनी वीडियो खूब पसन्द आ रहा है.

Also Read: VIDEO: जब शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ ने एक साथ लगाए ठुमके, तो सलमान खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

‘क्राइम मास्टर गोगो’ के नाम से फेमस शक्ति कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शक्ति सिर पर बड़ा लाल ड्रम रखकर घर से बाहर आते दिख रहे हैं. इस पर वीडियो बना रहा व्यक्ति जब पूछता है कि अरे भाई कहां जा रहे हो तो उन्होंने जवाब दिया, मैं दारू लेने जा रहा हूं. तो वो शख्स हंसते हुए कहता है ठीक है पूरी सोसाइटी के लिए लेकर आना. वहीं, फैंस को उनका ये फनी अंदाज पसन्द आ रहा है.

इससे पहले शक्ति कपूर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए गाना बनाया था. गाना काफी इमोशनल था. इस गाने के बोल ‘मुझे घर है जाना’ हैं. मजदूरों के दर्द को बयां करते हुए शक्ति कपूर बोले, ‘आया तो था धन कमाने लेकिन इस शहर में मुझे दुख ही दुख मिले, अब मुझे इस शहर में नहीं है रहना, मुझे घर है जाना. सरकार से मेरी गुजारिश है कि मुझे घर है जाना.’ गाने में शक्ति कपूर ने उन लोगों की हालत बयान की थी जो अपने घर वापस जाना चाहते हैं.

इस वीडियो के जरिए शक्ति कपूर ने सरकार से पैदल चल रहे मजदूरों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने की अपील की थी, ताकि वह पैदल चलना बंद करें. उन्होंने सरकार से कहा था कि, ‘किसी भी तरह से इनका पैदल जाना बंद करवाइए. इनको खाना दीजिए ताकि ये सुकून से सो सकें. यह लोग घर पहुंचने के चक्कर में जान दे रहे हैं, हम सब लोग भी इन्हें समझाएंगे लेकिन अभी इनको खाने की जरूरत है. आप खाना दीजिए, रहने की जगह दीजिए.’

इसके अलावा एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने कहा था कि जब यह लॉकडाउन खत्म हो जाएगा तो वह अपने बच्चों के साथ कई धार्मिक स्थलों पर जाना चाहते हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें