मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने बुधवार को आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बना हुई है. अपने सुसाइड नोट में पाटिल ने बॉडी बिल्डर साहिल खान (Sahil Khan) का नाम लिखा है और लोकप्रिय अभिनेता पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. कथित तौर पर, साहिल पाटिल ने साहिल खान के खिलाफ मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब साहिल खान ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
ईटाइम्स ने साहिल खान ने कहा कि उनके नाम को गलत मकसद से मामले में घसीटा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर राज फौजदार नाम के एक लड़के से मिला था. वह दिल्ली से है और उसने एक वीडियो बनाया था कि मनोज पाटिल ने उससे 2 लाख रुपये लिए और उसे एक्सपायर्ड स्टेरॉयड बेच दिया जिसके बाद उसे दिल की कुछ समस्याएं और त्वचा की समस्याएं भी हो गईं.’
उन्होंने आगे कहा,’फौजदार के पास वित्तीय लेनदेन के सभी आवश्यक बिल और रसीदें हैं. वह सोशल मीडिया पर समर्थन चाहता था, इसलिए मैंने उसका वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लोगों से फौजदार का समर्थन करने के लिए कहा. मैंने यह भी कहा कि स्टेरॉयड रैकेट बंद होना चाहिए. फौजदार ने कहा था कि मनोज पाटिल उनके पैसे नहीं लौटा रहे हैं और उन्होंने पैसे की व्यवस्था करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल भी बेच दी थी.’
साहिल खान के मुताबिक फौजदार ने सभी संबंधित कागजात पुलिस को भी सौंपे थे. उन्होंने कहा, ‘यह अजीब है कि मनोज पाटिल ने फौजदार का नाम नहीं लिया. मैंने सोशल मीडिया पर सिर्फ उस लड़के की मदद की है और पाटिल सीधे मेरा नाम ले रहे हैं और फौजदार केस का कोई जिक्र नहीं है. मैंने सिर्फ उस लड़के का समर्थन किया है और स्टेरॉयड बेचने के खिलाफ खड़ा हुआ है, क्योंकि यह हमारे देश में एक अपराध है. क्या होगा यदि वह शख्स एक्सपायरी स्टेरॉयड लेने के बाद मर गया हो? यह सांप्रदायिक एंगल वाला पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है. मेरा मनोज से कोई सीधा संबंध नहीं है, मेरा उससे कोई लेन-देन भी नहीं हुआ है.”
साहिल ने यह भी कहा कि नशीली दवाओं के अलावा स्टेरॉयड के दुरुपयोग पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘लोग ड्रग घोटाले के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? लोग जिम में मर रहे हैं, स्टेरॉयड और एम्प्स के सेवन से दिल का दौरा पड़ रहा है. एक ड्रग माफिया जो खुलेआम काम कर रहा है. लोग उस पर चर्चा नहीं कर रहे हैं या उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं, बल्कि मनोज पाटिल के खुद को मारने की कोशिश करने की बात कर रहे हैं.’