22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाह के बाद पति सनी संग कुछ इस तरह इठलाती दिखी सबा इब्राहिम, ससुराल में बनाया पहला डिश

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम खुशी-खुशी अपने ससुराल चली गई है. उन्होंने अब निकाह के बाद अपना पहला ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो सनी के साथ टाइम बिताती दिखाई दे रही है.

शोएम इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा की शादी हो चुकी है. उनके निकाह की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अब सबा ने शादी के बाद पहला ब्लॉग शेयर किया है. वीडियो में उनको ससुराल में एंजॉय करते देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि उनके पति सनी उनका खूब ख्याल रहे है. वहीं घरवाले भी उन्हें कोई काम नहीं करने दे रहे है. वीडियो में सबा पर्पल सूट में काफी खूबसूरत लग रही है. उन्होंने काफी सारे गोल्ड चेन पहना हुआ है. सबा ने अपने वलिमा की भी झलक दिखाई है. जिसमें उनके पापा काफी इमोशनल हो रहे है. एक जगह सभी घरवाले सबा के साथ मिलकर सनी के इंस्टाग्राम पर 100K फॉलोवर्स पूरे होने पर केक काटा. वहीं सनी लास्ट में सबा का बड़े ही प्यार से ख्याल रखते दिखाई दिए.

Shoaim Ibrahim’s sister and Dipika Kakar’s sister-in-law Saba are married. The pictures of their marriage became quite viral on social media. Now Saba has shared the first blog after marriage. In the video, she can be seen enjoying at her in-laws’ house. She told that her husband Sunny is taking great care of her. At the same time, the family members are also not allowing them to do any work. In the video, Saba is looking very beautiful in a purple suit. He is wearing a lot of gold chains. Saba has also shown a glimpse of her Valima. In which his father is getting very emotional. At one place, all the family members together with Saba cut the cake on the completion of 100K followers on Sunny’s Instagram. At the same time, Sunny was seen taking care of Saba with great love in the last.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें