रिया तिर्की फेमिना मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले में झारखंड का प्रतिनिधित्व करनेवाली पहली आदिवासी युवती बनी हैं. हालांकि फाइनल में वह दौड़ से बाहर हो गयीं. फाइनल शो डाउन के तहत रैंपवॉक रविवार की रात आठ बजे से शुरू हुआ. मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुए कार्यक्रम में पूरे देश से अंतिम रूप से चयनित आठ युवतियां शामिल हुईं. प्रतियोगिता में कर्नाटक की सीनी सदानंद शेट्टी को फेमिना मिस इंडिया 2022 का ताज मिला. प्रथम रनरअप राजस्थान की रूबल शेखावत और द्वितीय रनरअप यूपी की शीनता चौहान रहीं. फिनाले में पहुंच कर रिया ने कहा कि यह मौका उनके लिए खास है, क्योंकि उन्हें अंतिम समय में स्नेहा जॉर्ज की जगह रिप्लेसमेंट मिली. उन्होंने कहा कि दूसरों से प्रतिस्पर्धा रखने से बेहतर होगा कि आनेवाले अवसर पर ध्यान दिया जाये. अपनी क्षमता में विश्वास कर धीरज के साथ आगे बढ़ना आवश्यक है. तुपुदाना की रहनेवाली हैं रिया. वह कहती हैं कि उन्हें आदिवासी होने पर गर्व है.
लेटेस्ट वीडियो
फेमिना मिस इंडिया 2022 के फिनाले तक जाने वाली पहली आदिवासी युवती बनीं रिया तिर्की
रिया तिर्की फेमिना मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले में झारखंड का प्रतिनिधित्व करनेवाली पहली आदिवासी युवती बनी हैं. हालांकि फाइनल में वह दौड़ से बाहर हो गयीं.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- Entertainment
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
