चर्चित अभिनेता से नेता बने रवि किशन हाल ही में आप की अदालत में नजर आए थे. उन्होंने इस दौरान अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किये. इस दौरान उन्होंने अपनी पूर्व को-स्टार नगमा के साथ अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफवाह के बारे में भी बात की. रवि किशन ने कहा कि विवाद इसलिए शुरू हुआ क्योंकि उन्होंने नगमा के साथ कई फिल्में कीं.
हर कोई जानता था कि मैं शादीशुदा हूं
रवि ने कहा, “हम फिल्में करते थे क्योंकि हमारी फिल्में ब्लॉकबस्टर होती थीं और हम अच्छे दोस्त थे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि हर कोई जानता था कि मैं शादीशुदा हूं. मैं अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला का सम्मान करता हूं और उनसे डरता हूं और मैं पहले भी इस बात का खुलासा कर चुका हूं कि मैं उनके पैर भी छूता हूं. मेरी पत्नी शुरू से मेरे साथ है. जब मेरे पास पैसे नहीं थे तब भी वह मेरे साथ थी.
मेरी फिल्में हिट होने के बाद मैं अहंकारी हो गया था
रवि ने स्वीकार किया कि सुपरस्टार बनने के बाद वह अहंकारी हो गया और यह उसकी पत्नी थी जिसने सुझाव दिया कि उसे बिग बॉस में भाग लेना चाहिए क्योंकि यह एक अच्छा अनुभव होगा. एक्टर ने कहा, “मेरी फिल्में हिट होने के बाद मैं अहंकारी हो गया था. मेरी पत्नी ने मुझे बिग बॉस में शामिल होने की सलाह दी. शुरुआत मैं इसमें नहीं जाना चाहता था लेकिन फिर मैं गया. तीन महीने तक उनके सेट पर बंद रहने के बाद जब मैं बाहर आया तो मैं काफी बदल चुका था. मैं न सिर्फ फेमस हो गया, बल्कि मैं एक सामान्य व्यक्ति भी बन गया. मैंने उस अवधि के दौरान अपने पारिवारिक जीवन, अपनी पत्नी और बच्चों को सुलझा लिया.
हम एक दूसरे के साथ सहज हैं तो क्या गलत है?
नगमा ने रिश्ते की अफवाहों और 2009 में द टेलीग्राफ के साथ एक इंटरव्यू में भी बात की थी. अभिनेता ने कहा था, "मुझे समझ नहीं आता कि कोई अपने सह-कलाकार के साथ अच्छी तरह से क्यों नहीं जुड़ सकता है. अगर हम एक दूसरे के साथ सहज हैं तो क्या गलत है? रील लाइफ में हम पति-पत्नी या प्रेमी की भूमिका निभाते हैं, इसलिए आपको कैमरे के बाहर भी कुछ आराम की जरूरत होती है.