10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: इस तरह रतन राजपूत ने बनाया बिहारी डिश ‘लिट्टी-चोखा’, लॉकडाउन के कारण तीन महीने से गांव में फंसी थीं एक्ट्रेस

Ratan Rajput- लॉकडाउन के कारण टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत तीन महीने से अपने गांव में फंसी हुई हैं. इस दौरान रतन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी हुई है. एक्ट्रेस लगातार वहां से अपने वीडियोज इंटरनेट पर शेयर कर रही है. हाल में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बिहार की स्पेशल डिश लिट्टी चोखा बनाती नजर आ रही हैं. वहीं, फैंस को ये वीडियो खूब पसन्द आ रहा है.

लॉकडाउन के कारण टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) तीन महीने से अपने गांव में फंसी हुई हैं. इस दौरान रतन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी हुई है. एक्ट्रेस लगातार वहां से अपने वीडियोज इंटरनेट पर शेयर कर रही है. हाल में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बिहार की स्पेशल डिश लिट्टी चोखा बनाती नजर आ रही हैं. वहीं, फैंस को ये वीडियो खूब पसन्द आ रहा है.

Also Read: नताशा ने मंगेतर हार्दिक पांड्या के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, वायरल हो रही फोटो आपने देखी क्या?

रतन राजपूत ने अपना वीडियो शेयर कर लिखा, ‘लास्ट डिनर.’ इस वीडियो में रतन फैंस को लिट्टी चोखा बनाना सिखा भी रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में कह रही हैं, “आज हम बनाने जा रहे हैं लिट्टी, जो की बिहार की जान है. इसमें सत्तू भरा जाता है. उपले हों तो आग पर बनाया जाता है अगर उपले ना हो तो सत्तू के पराठे बनाएं जाते हैं.” एक्ट्रेस इस वीडियो में यह भी बता रही हैं कि आज उनका गांव में आखिरी दिन है. ऐसे में एक्ट्रेस खाने में बिहार की स्पेशल डिश बना रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

The Last Dinner 🥘👇 . . लिट्टी-चोखा…बिहार की शान 😊🙏👍 . . P.S.- Amazing experience 👍🤘 . . #लिट्टी_चोखा #बिहारकीरसोईसे #रतनकीरसोई #ratankirasoee #thelastdinner #biharfood #bihari #indianfood #foodlover #lockdownfood #ratanraajputh #staysafe #jaibharat #रामभरोसे✨😇

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) on

रतन करीब 13 मिनट के इस वीडियो में पूरी प्रक्रिया बताती हैं और साथ-साथ तैयार करती चलती हैं. इस दौरान रतन यह भी बताती हैं कि रात में वह लाइव क्यों नहीं करतीं. उन्होंने कहा कि यहां लाइट की दिक्कत रहती है. उन्होंने कहा भी कि आज जुगाड़ से लाइट की यह व्यवस्था कर ली है ताकि डिनर पर आप सभी से मिल सकूं. इससे पहले भी रतन अपने कई वीडियोज पोस्ट कर चुकी है, जिसमें वो लोगों को तरह-तरह के खाने का डिश बनाना सीखा रही है. इस दौरान उन्होंने उस गांव में उन्होंने पहली बार आम का अचार बनाना भी सीखा.

गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने अपने एक वीडियो में बताया था कि वो गांव किसी अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए यहां आई थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह फंस गईं. उन्होंने बताया था कि किस तरह वो अपना जुगाड़ कर गांव में रह रही है. हालांकि, अब आखिरकार एक्ट्रेस वापस अपने घर लौट गई है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel