Ranu Mandal video: रानू मंडल (Ranu Mandal) स्वर कोकिला लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थी. रानू द्वारा गाया ये सॉन्ग लोगों ने काफी पसन्द किया था. कई दिनों तक रानू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ था. अब रानू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार वो ट्रोल हो रही है.
दरअसल, रानू मंडल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पॉपुलर श्रीलंकाई गाना ‘मानिके मगे हिते’ गाती नजर आ रही है. रेड़ कलर की टी शर्ट पहने रानू इसमें पूरे स्वैग के साथ गाना गा रही है. हालांकि इस गाने को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. मीडिया यूजर्स को उनका ये गाना बिल्कुल पसन्द नहीं आया.
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, भाई मतलब क्या ही बोलूं, जब गाना नहीं आता को तकलीफ क्यों उठाते है ऐसे लोग. एक यूजर ने लिखा, डिजास्टर. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस गाने को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि कान से खून बाहर आ जाएगा. प्लीज ओरिजनल वर्जन खराब मत करो.
गौरतलब है कि 2019 में पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर रानू मंडल काफी फेमस हो गई थी. जिसके बाद सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाने का चांस दिया था.
बता दें कि मानिके मगे हिते श्रीलंकाई गायक और गीतकार योहानी ने गाया हैं और इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इस सॉन्ग पर अबतक कई सारे रील्स वीडियो बन चुके है. साथ ही कई बड़े सेलेब्स ने इस गाने की दिल खोलकर तारीफ भी की है, जिसमें अमिताभ बच्चन का भी नाम हैं.
Also Read: सैफ अली खान के कहने पर करीना कपूर ले रहीं सोशल मीडिया से ब्रेक! एक्टर ने कही ये बात
