23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजय देवरकोंडा की फिल्म Liger में राम्या कृष्णन की एंट्री, ऐसा होगा ‘बाहुबली’ की ‘शिवगामी’ का किरदार

ramya krishnan to play vijay deverkonada mother in upcoming film liger ananya pandey latest update bud : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म लाइगर (Liger) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म की शूटिंग इनदिनों मुंबई में चल रही है.

Ramya Krishnan in Liger : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म लाइगर (Liger) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म की शूटिंग इनदिनों मुंबई में चल रही है. फिल्म में विजय देवरकोंडा के अपोजिट अनन्या पांडे (Ananya Panday)नजर आने वाली है. वो इस फिल्म में अपने लुक की वजह से भी चर्चा में बने हुए हैं. अब इस फिल्म में एक और दमदार किरदार की एंट्री हो चुकी है जो वाकई फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा.

बीते दिनों विजय देवरकोंडा और राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan ) की तसवीरें सामने आई थीं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी. इसके बाद खबरें आई कि फिल्म में उनकी एंट्री हो चुकी है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया था कि फिल्म में उनका किरदार क्या होगा. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो फिल्म में विजय देवरकोंडा की मां का किरदार निभानेवाली है.

रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फिल्म में भी राम्या कृष्णन का किरदार काफी दमदार होने वाला है. फिल्म की कहानी में वो एक अहम भूमिका निभाने वाली है. इस फिल्म में बाहुबली की शिवगामी की एंट्री की खबर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. उनका लुक भी फिल्म में काफी हटकर होनेवाला है, जो दर्शकों को हैरान करनेवाला है.

Also Read: सारा अली खान के इस छोटे से बैग की कीमत पर आप बाइक खरीद सकते हैं, यहां देखें Viral photo

वही अनन्या पांडे के शूटिंग शेड्यूल के बारे में बात करते हुए एक्‍ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि, अनन्या फरवरी के दूसरे सप्ताह में लीगर का अगला शूट शेड्यूल शुरू करेगी.फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में होगी. इसमें कोई शक नहीं है कि एक्‍ट्रेस अपने डेब्यू के बाद से ही छाई हुई हैं जिसने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. ‘लीगर’ के साथ अनन्या क्षेत्रीय सिनेमा में अपना डेब्यू करेंगी.

बता दें कि विजय देवरकोंडा फिल्म ‘LIGER’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने फिल्‍म का पहला पोस्‍टर ट्विटर पर शेयर किया था. ये एक एक्शन फिल्म होगी. फिल्‍म में विजय के साथ अनन्‍या पांडे नजर आएंगी. LIGER दो शब्दों से मिलकर बना है LION और TIGER. फर्स्ट लुक पोस्टर में विजय देवरकोंडा के चेहरे पर गुस्सा दिख रहा है और बॉक्सर वाले गल्‍व्‍स पहने हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel