21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Updates: सलमान खान बुलाएंगे तो मेरे पति बिग बॉस के घर में आ सकते हैं…राखी सावंत ने किया खुलासा

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर जल्द ही शिरकत करने वाली हैं. वे कहती हैं कि वे इस बोरिंग सीजन को अपनी कॉमेडी और धमाल से एंटरटेनिंग बनाने वाली हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर जल्द ही शिरकत करने वाली हैं. वे कहती हैं कि वे इस बोरिंग सीजन को अपनी कॉमेडी और धमाल से एंटरटेनिंग बनाने वाली हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

बिग बॉस के इस सीजन से बतौर चैलेंजर्स आप जुड़ने जा रही हैं क्या आपको अपील कर गया ?

मुझे बिग बॉस की बहुत जरूरत है। बिग बॉस के घर में जब मैं पहली बार आयी थी असल में तभी से मेरा कैरियर सही मायनों में शुरू हुआ था. अब मुझे सेकेंड इनिंग चाहिए मुझे फिर से बॉलीवुड में काम चाहिए और वो बिग बॉस के ज़रिए ही फिर से शुरू हो पाएगा. पैसा भी चाहिए. लॉक डाउन में कुछ काम धंधा ही नहीं किया.

एक वक्त था जब आमिर खान ने भी कहा था कि वो अपनी फिल्म में आइटम गर्ल के तौर पर आपको लेना चाहेंगे फिर क्या हुआ जो आप बॉलीवुड में टिक नहीं पायी ?

मेरा करियर बहुत ऊंचा गया लेकिन मेरी कुछ गलतियों की वजह से मेरा कैरियर ज़्यादा लंबा नहीं चल पाया. हज़ारों आइटम गर्ल आ गयी तो मेरा गाना कम हो गया. इतनी कॉमेडियन आ गयी कि मेरी कॉमेडी कम हो गयी.

बिग बॉस में जब आप पहली बार गयी थी तो आपमें क्या बदलाव वो सीजन लेकर आया था ?

बहुत सारे बदलाव. समझ आया कि लोग कितने ज़रूरी हैं. नौकर तक हमारी ज़िंदगी में कितनी अहमियत रखते हैं. मुझे लॉक डाउन से पहले बिग बॉस के घर में ही समझ आ गया था.

आपके साथ कश्मीरा और अर्शी भी बिग बॉस के घर में हैं क्या आप उनसे दोस्ती रखने वाली हैं ?

कश्मीरा को मैं खुजली देवी कहती हूं और अर्शी को बवासीर. अर्शी की जबान बवासीर है. बहुत चुभती है. किसी के लिए अच्छा नहीं बोलती है।दोस्त दोस्त बहन बहन बोलकर मुझसे दोस्ती की. सारा काम अपना करवा लिया और मीडिया में जाकर बोलती है कि राखी कौन है. अरे भाड़ में जा तुझ जैसी बवासीर को कौन दोस्त बनाएगा. ये लोग जिस अंदाज से अंदर गए हैं।मुझे लग रहा है कि घमासान होने वाला है।मुझे कोई छेड़ेगा तो मैं उसे छोड़ने वाली नहीं हूं.

कश्मीरा आपसे पहले बिग बॉस के घर में पहुँच गयी हैं क्या आपको लगता है कि कश्मीरा के लिए ये ज़्यादा फायदेमंद होगा ?

ऐसा कुछ नहीं है. प्रजा पहले जाती है. महारानी बाद में. मुझे लगता है कि मेरी एंट्री डैशिंग होगी. मैं इनके पैंतरे पहले ही देख लुंगी तो फिर अंदर जाऊंगी तो यह मेरे लिए अच्छा होगा.

क्या वजह है जो बिग बॉस का ये सीजन लोगों को अपील नहीं कर पाया है ?

भारत की जनता को सिर्फ झगड़े ही झगड़े नहीं देखने हैं. एंटरटेनमेंट भी तो कुछ होना चाहिए. मैं फुल पैकेज हूं एंटरटेनमेंट का।मुझे लोगों को हंसना पसंद है. उनके खुद के घर में झगड़ा झगड़ा होता रहता है तो टीवी पर एंटरटेनमेंट देखेंगे ना. मैं दर्शकों के लिए झंडू बाम बनूंगी.बिग बॉस के इस सीजन का कौन सा प्रतियोगी आपको लगता है कि विनर बन सकता है।

बिग बॉस के इस सीजन का कौन सा प्रतियोगी आपको लगता है कि विनर बन सकता है ?

विनर की ट्रॉफी तो मुझे अपने पास ही इस बार आती दिख रही है क्योंकि मैं अंदर धमाल करने वाली हूं. मेरे अलावा रुबीना का अच्छा चांस लग रहा है.

क्या कुछ खास कपड़े ले जा रही हैं ?

बिग बॉस में जाने वालों को शिकायत रहती है कि सूटकेस कम पड़ जाते हैं लेकिन मेरे कपड़े तो माचिस की डिब्बी में भी आ जाएंगे. बिग बॉस के घर में बहुत ठंड है एक लड़की तो चाहिए टेम्परेचर बढ़ाने के लिए. बिग बॉस की सर्दी में राखी की गर्मी आएगी.

लॉकडाउन के दौरान काफी नेगेटिव बातें आयी आपने खुद को किस तरह पॉजिटिव रखा ?

मैंने भगवान से प्रार्थना की थी कि भगवान मुझे कोई महामारी की बीमारी ना हो जाए. मैं अकेली रही हूं पूरा समय साथ आठ महीने किसी से मिली नहीं थी. मां से वीडियो कॉल पर बात कर लेती थी. मां से अब तक नहीं मिली हूं. मैंने एक वेब सीरीज तवायफ की शूटिंग की.

आपकी शादी और पति को लेकर सस्पेंस बरकरार है,अर्शी ने भी कल एपिसोड में काफी कुछ कहा था ?

अपनी शादी का जवाब मैं बिग बॉस के घर में दूंगी. अगर सलमान बुलाएंगे तो हो सकता है कि मेरे पति बिग बॉस के घर में आ सकते हैं।वैसे मेरे पति की बहुत मजबूरियां हैं. उनके बारे में बिग बॉस के घर में बताऊंगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें