31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajinikanth News : 30 नवंबर को बड़ी घोषणा करेंगे रजनीकांत ? लोग कर रहे हैं ये अपील

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 30 नवंबर को यानी सोमवार को क्या कुछ बड़ी घोषणा करने वाले हैं ? Rajinikanth in Politics big announcement ,BJP

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 30 नवंबर को यानी सोमवार को क्या कुछ बड़ी घोषणा करने वाले हैं ? खबरों की मानें तो रजनीकांत रजनी पीपुल्स असेंबली (Rajini Peoples Assembly) के जिला सचिवों साथ सोमवार को चर्चा करने वाले हैं जिसके बाद सुपरस्टार कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. यदि आपको याद हो तो रजनीकांत पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि वह एक राजनीतिक पार्टी की तैयारी कर रहे हैं. यही नहीं वे अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ने का प्लान भी बना चुके हैं. हालांकि, देखा जाए तो पार्टी को शुरू करने के लिए अभी तक उन्होंने कोई खास काम नहीं किया है.

खबरों की मानें तो कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रसार की वजह से पार्टी ने अपनी स्टार्ट-अप योजना को स्थगित करने का काम किया था. हालांकि, रजनीकांत ने स्पष्ट किया कि पार्टी के संबंध में कोई भी निर्णय उचित समय में प्रबंधन के परामर्श से लेने का काम किया जाएगा. इस बाबत, पीपुल्स असेंबली सोमवार को जिला सचिवों के साथ परामर्श करेगी. इसको लेकर बैठक चेन्नई के कोडम्बक्कम में राघवेंद्र वेडिंग हॉल में सुबह 9 बजे आयोजित की गई है जिसपर पूरे देश की नजर रहेगी.

Also Read: ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ फेम दिव्‍या भटनागर कोरोना की चपेट में आने के बाद वेंटिलेटर पर, पति पर लगे गंभीर आरोप

फैंस को बेसब्री से इंतजार : ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि रजनीकांत इस बैठक में सीधे या वीडियो के माध्यम से शिरकत करेंगे और अपनी राय देंगे. ऐसे में रजनी के फैंस को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि क्या रजनीकांत इस परामर्श के बाद राजनीतिक पार्टी पर कोई ठोस फैसला ले पाएंगे या और कुछ वक्त लेंगे… इधर रजनीकांत की राजनीति में उतरने को लेकर लग रही अटकलों के बीच ट्विटर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्विटर पर RajinikanthPoliticalEntry ट्रेंड कर रहा है. इस हैश टैग पर लोग रजनीकांत से राजनीति में उतरने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

राजनीति में न उतरने की वजह जानें : गौर हो कि कुछ दिन पहले रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी को लेकर खुलकर बात की थी. सुपर स्टार ने बताया था कि किडनी का प्रतिरोपण कराने और कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के मद्देनजर डॉक्टरों ने उन्हें राजनीति में एंट्री नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने किडनी से संबंधित दिक्कतों के समाधान के लिए 2011 में सिंगापुर के एक अस्पताल में उपचार कराया था और बाद में मई 2016 में अमेरिका के एक अस्पताल में किडनी प्रतिरोपण कराने का काम किया था. इसके बाद रजनीकांत ने कहा था कि वह तमिलनाडु में राजनीतिक क्रांति लाने की इच्छा रखते हैं. जहां तक सूबे के मुख्यमंत्री बनने का सवाल है तो इस पद को लेकर उनकी जरा भी इच्छा नहीं है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें