21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर लौटे राज कुंद्रा, लेडी लव के लिए लिखा खास मैसेज

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपना 47वां जन्मदिन अपनों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर लौट आये हैं.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Birthday) आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर अपने परिवार के सदस्यों, इंडस्ट्री के दोस्तों और प्रशंसकों से हार्दिक बधाई मिल रही है. शिल्पा के पति और बिजनेस टाइकून राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी को खास तरीके से शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उनकी एक अनदेखी रोमांटिक तसवीर साझा की है. जिसमें अभिनेत्री को उन्होंंने ‘सोलमेट’ कहा. बता दें कि राज कुंद्रा ने एक साल बाद ट्वीटर पर वापसी की है.

बिजनेसमैन ने अपनी और शिल्पा की एक पुरानी और बेहद खूबसूरत तसवीर साझा की है. इसके दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं. तसवीर में शिल्पा, राज की गर्दन पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं और दोनों के एक्सप्रेंसंस कमाल हैं. उन्होंने इस तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय सोलमेट लव यू. आपके लिए मेरी इच्छा है कि आप जारी रखें. आप जैसे हैं वैसे ही बने रहें, अपने दयालु कार्यों से एक मतलबी दुनिया को चकित करने के लिए. इस तसवीर को पसंद करें… आपके लिए यह गाना सही है…किलर किलर किलर लगदी.”

बता दें कि, राज कुंद्रा ने आखिरी बार 19 जुलाई 2021 को ट्वीट किया था. उन्होंने सोमवार मोटिवेशन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘रोड ब्लॉक अस्थायी हैं! आपको कोई नहीं रोक सकता!” उन्होंने कथित रूप से अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तारी के बाद अपना सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ दिया था. उन्हें जुलाई 2021 में कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें एक ऐप के माध्यम से स्ट्रीमिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. तब से राज पब्लिकली कम ही नजर आते हैं.

Also Read: Shilpa Shetty: 47 की उम्र में भी फिट और ग्लैमरस दिखती हैं शिल्पा शेट्टी, यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं मात

शिल्पा और राज कुंद्रा की लव स्टोरी एक परफ्यूम डील से शुरू हुई थी. पहली मुलाकात में ही करण शिल्पा को अपना दिल दे चुके थे. लेकिन ये इतना आसान नहीं था क्योंकि राज पहले से शादीशुदा थे. राज ने अपनी पत्नी से पहले ही तलाक की बात कर चुके थे. बाद में दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ. बाद में साल 2007 में शिल्पा ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया. उन्होंने शिल्पा को 5 कैरेट के हीरे की अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था. बाद में दोनों की शादी हुई और आज उनके दो बच्चे हैं, जिनकी तसवीरें अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें