7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने किया 93वें अकादमी अवार्ड का ऐलान, ‘ मैंक’ को 10 नामांकन मिला

priyanka chopra oscar priyanka chopra oscar awards 2021 priyanka chopra oscar nomination डेविड फिन्शर के ‘बायोग्राफिकल ड्रामा' मैंक' को 93वें अकादमी अवार्ड में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है. दूसरे नंबर पर सात नामांकनों के साथ हैं ‘मिनारी', ‘नोमैडलैंड' और ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो'.

ऑस्कर नोमिनेशन का ऐलान कर दिया गया है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा औऱ उनके पति निक जोनस द्वारा सोमवार को को 93वें अकेदमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021का ऐलान कर दिया गया.. ऑस्कर सेरेमनी 25 अप्रैल को आयोजित की जायेगी.2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंक’ (Mank) को अलग-अलग कैटेगरी में 10 नॉमिनेशन मिला है.

डेविड फिन्शर के ‘बायोग्राफिकल ड्रामा’ मैंक’ को 93वें अकादमी अवार्ड में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है. दूसरे नंबर पर सात नामांकनों के साथ हैं ‘मिनारी’, ‘नोमैडलैंड’ और ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो’.

Also Read: विधानसभा चुनावों में गलत सूचना से निपटने के लिए टि्वटर ने बनायी रणनीति

वहीं ‘जुडाज एंड द ब्लैक मसीहा’, ‘साउंड ऑफ मेटल’ और ‘द फादर’ को छह-छह नामांकन मिले हैं. प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने ऑस्कर के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर सोमवार को लंदन से सीधा प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की. एमरल्ड फेनेल निर्देशित पहली फिल्म ‘प्रॉमिसिंग यंग वूमन’ और ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ को पांच-पांच नामांकन मिले हैं .

Also Read: केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन देने के लिए जज और वकीलों की अलग श्रेणी बनाने से इनकार किया

प्रियंका औऱ निक ने सोमवार को ऑस्कर नोमिेशंस का ऐलान किया. इस समारोह में एक बार फिर कई जगहों से लाइव देख सकेंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाइव स्ट्रीम के जरिये जोड़ने की कोशिस है. दिवंगत ऐक्‍टर चैडविक बोसमैन का भी नाम शामिल है. उन्‍हें बेस्‍ट ऐक्‍टर कैटि‍गरी में Black Bottom फिल्‍म के लिए नॉमिनेशन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें