19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का नया पोस्टर किया जारी, KGF से है खास कनेक्शन, इस दिन होगी रिलीज

सालार में प्रभास के अलावा एक्ट्रेस श्रुति हासन भी दिखाई देंगी और ये फिल्म पूरे भारत में 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है. पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है. फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर निर्माताओं ने साउथ स्टार प्रभास की फिल्म सालार का नया पोस्टर जारी कर दिया है. इस पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी दी गई है. इसका निर्देशक प्रशांत नील ने किया है. यह हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म का पहला लुक लॉन्च होते ही यह सुर्खियों में छा गया है. इस फिल्म में फैन्स प्रभास को उनके सबसे क्रूर, सबसे रॉ और हटकर अवतार में देखेंगे.

28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

सालार में प्रभास के अलावा एक्ट्रेस श्रुति हासन भी दिखाई देंगी और ये फिल्म पूरे भारत में 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है. पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है. फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में बहुमुखी अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं, इसके अलावा जगपति बाबू, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी भी प्रमुख भूमिका में हैं. सालार पहले ही दर्शकों के बीच एक चर्चा का विषय बनी हुई है.

इन देशों में शूट हुई है फिल्म

सालार एक बड़ी एडवेंचर से भरी फिल्म है जिसे भारत, यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे कई देशों में शूट किया गया है. प्रोजेक्ट का पहला शेड्यूल पहले ही पूरा हो चुका है और प्रभास जल्द ही अपना पूरा ध्यान फिल्म के लास्ट शेड्यूल को पूरा करने में लगा देंगे. पूरी टीम फिल्म को अच्छी तरह से एक्जीक्यूट करने के लिए व्यापक रूप से काम कर रही है, वीएफएक्स का भी काम जारी है, जिसके लिए निर्माताओं ने एक विदेशी स्टूडियो हायर किया है.

केजीएफ और बाहुबली से है कनेक्शन

इस फिल्म के जरिए कुछ सबसे बड़े पावरहाउस जिन्होंने अपने बॉक्स ऑफिस नंबरों के साथ इतिहास लिखा है, एक और ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. केजीएफ के निर्माता और बाहुबली की अब तक की भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के प्रमुख अभिनेता, होम्बले फिल्म्स, शानदार कंटेंट और हाई-ऑक्टेन एक्शन के मामले में एक और अकल्पनीय दरवाजा खोलने के लिए तैयार है.

सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बाहुबली और केजीएफ का एक संयोजन

KGF फ्रैंचाइजी की सफलता के बाद, प्रशांत एक घरेलू नाम बन गए हैं और निश्चित रूप से पैन इंडिया के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक हैं. सालार भारत की दो सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बाहुबली और केजीएफ का एक संयोजन है क्योंकि इस फिल्म के जरिए पहली बार होम्बले फिल्म्स, केजीएफ के निर्माता, केजीएफ के निदेशक, केजीएफ के तकनीशियन और बाहुबली के नायक भारत को एंटरटेन करने के लिए एक साथ आए हैं.

Also Read: सुजैन खान ने ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, पोल्का डॉट ड्रेस में बेहद हसीन दिखी डिजायनर
इतना है ‘सालार’ का बजट

बता दें, होम्बले फिल्म्स, जिसके पास केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर्स हैं, 2023 में सालार की रिलीज के लिए तैयार हैं। ऐसे में प्रशंसक निश्चित रूप से केजीएफ के निदेशक, निर्माता और तकनीशियनों और बाहुबली के नायक के गतिशील सहयोग को मिस नही कर सकते हैं. इस बीच यह भी सामने आया है कि होम्बले फिल्म की सालार को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है और इसका बजट 400+ करोड़ रुपये है. जबकि केजीएफ की गतिशील टीम और तकनीशियन भी सालार का हिस्सा हैं, कहा जा सकता है कि सालार का युग शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel