17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहा सिंह राठौर ने जारी किया नया गाना ‘बिहार में का बा…’ सीजन 2, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिहार की चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने 'बिहार में का बा' सीजन 2 रिलीज कर दिया है. उन्होंने इस गाने के जरिए बिहार की राजनीति पर व्यंग्य कंसा है. उनका यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Bihar Mein Ka Ba 2 song: बिहार की चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘बिहार में का बा’ सीजन 2 रिलीज कर दिया है. उन्होंने इस गाने के जरिए बिहार की राजनीति पर व्यंग्य कसा है. उनका यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. नेहा ने कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग गीत “बिहार में का बा” गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद उन्होंने नया वीडियो जारी किया है. बता दें कि नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी शपथ ली जो नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे. नेहा सिंह राठौर पारंपरिक गीत भी गाती हैं, लेकिन जब वो पॉलिटिकल सटायर गाती है तो फैंस इसे बेहद पसंद करते हैं.

Bihar Mein Ka Ba 2 song: Bihar’s famous folk singer Neha Singh Rathore has released ‘Bihar Mein Ka Ba’ season 2. He has satirized the politics of Bihar through this song. This song of his is becoming fiercely viral on social media and people are commenting fiercely on his video. Neha had made a lot of headlines a few days ago by singing the satire song “Bihar Mein Ka Ba” during the Bihar assembly elections. After this he has released a new video. Let us inform that Nitish Kumar took oath as the Chief Minister for the eighth time on 10 August. Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Prasad Yadav also took oath with him, who will be the Deputy Chief Minister in the new government. Neha Singh Rathore also sings traditional songs, but fans love it when she sings political satires.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें