Nia Sharma video : एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों रवि दुबे संग 'जमाई 2.0' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. निया ने वेब सीरीज में काफी बोल्ड सीन दिए है. वैसे तो निया काफी स्टाइलिश है और आए दिन अपनी तसवीरों से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. अब 'नागिन' एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में निया डांसर और कोरियॉग्रफर सचिन शर्मा के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं. वीडियो में वो क्रीम कलर के आउटफिट में दिख रही है. एक्ट्रेस के डांस मूव्स पर फैंस फिदा हो गए है और जमकर तारीफ कर रहे है.
करीब एक घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अबतक 52,967 लाइक्स आ चुके है और बढ़ते ही जा रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, क्या कमाल का डांस है. एक यूजर ने लिखा, कड़क है मेरी रानी. एक यूजर ने लिखा, सुपर से बहुत-बहुत ऊपर. कई यूजर्स इसपर फायर और हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है.
बता दें कि निया शर्मा निया अपने बोल्ड लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है और अपने स्टाइल से लोगों को हैरान करती हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया में सीरियल काली के जरिए कदम रखा था. इसके बाद निया शर्मा सीरियल एक हजारों में मेर बहना है में दिखाई दी थीं, जिससे उन्होंने खूब लोकप्रियता भी हासिल की.
इसके बाद निया शर्मा ने जमाई राजा में रवि दुबे के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. निया शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क़ में मरजावां’ में भी मुख्य किरदार का अभिनय किया था. निया ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में एक चैलेंजर के रूप में भाग लिया था. निया शर्मा को एकता कपूर के शो नागिन में भी बेहद पसंद किया गया था.