21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एडल्ट वीडियो वेबसाइट पर अपलोड करने का आरोप

Gehana Vasisth arrested: ‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की प्रॉपर्टी सेल (Property Cell) ने गिरफ्तार किया हैं. गहना पर एक वेबसाइट पर एडल्ट वीडियो शूट करने और अपलोड करने का आरोप है. उन्हें आज मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा.

Gehana Vasisth arrested: ‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की प्रॉपर्टी सेल (Property Cell) ने गिरफ्तार किया हैं. गहना पर एक वेबसाइट पर एडल्ट वीडियो शूट करने और अपलोड करने का आरोप है. उन्हें आज मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा.

गहना वशिष्ठ पर आरोप है कि उन्होंने 85 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों की शूटिंग की और उसे अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड किया. साथ ही पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य मॉडल, साइड अभिनेत्रियों और कुछ प्रोडक्शन हाउस पर भी नकेल कसी है, जो कि एक गैंग द्वारा शूट किए जाने वाले अश्लील वीडियो को मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर अपलोड करते थे.

गौरतलब है कि गहना कभी मिस एशिया बिकनी का ताज जीत चुकी है. इसे अलावा एक्ट्रेस ने विज्ञापनों, हिंदी और तेलुगु सिनेमा में काम भी किया है. वहीं, गहना ने बिग बॉस 14 में पहुंचे स्टार राहुल महाजन को लेकर हैरान करने वाली बात कही थी. उन्होंने कहा था कि राहुल ने तीन बार नहीं बल्कि 4 बार शादियां रचाई हैँ.

Also Read: फैन ने कपिल शर्मा से पूछा- ‘बेटे का क्या नाम रखा है?’, जानें कॉमेडी किंग ने क्या दिया जवाब

जानें कौन है गहना वशिष्ठ

गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है. उनका जन्म 16 जून 1988 को हुआ था. गहना ने कई एड फिल्म और ब्रांड के लिए काम किया है. गहना ने आल्ट बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात के सीजन-3 में भी उन्होंने काम किया है, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली. गहना एमटीवी पर ट्रू लाइफ नाम के कार्यक्रम की वीजे भी रह चुकी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel