19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनी रॉय ने स्मृति ईरानी को इस खास अंदाज में किया बर्थडे विश, साझा किया ये अनसुना किस्सा

मौनी रॉय ने लोकप्रिय टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का एक अनसुना किस्सा साझा किया है जिसमें स्मृति ईरानी लीड रोल में थीं.

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लोकप्रिय टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) का एक अनसुना किस्सा साझा किया है जिसमें स्मृति ईरानी (Smriti Irani) लीड रोल में थीं. मौनी और स्मृति ने सालों तक सीरियल में काम किया और दोनों के बीच अच्छा बॉन्डिंग है. बुधवार को स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए मौनी रॉय ने एक प्यार भरा संदेश लिखा और एक शानदार घटना साझा की.

मौनी रॉय ने लिखा कि डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय के बाद वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कास्ट शामिल हुईं और वह काफी नर्वस थीं. लेकिन स्मृति ने ही उन्हें सहज रखा और तभी से मौनी हमेशा उन्हीं की तरह बनना चाहती थीं.

https://www.instagram.com/p/Cbb2ZCupevO/

इस घटना को साझा करते हुए मौनी ने लिखा, “मेरी प्यारी स्मृति दी, यह आपके बारे में बताने के लिए मेरी सबसे पसंदीदा कहानी है; डेढ़ दशक से ज्यादा समय से पहले, मैं क्योंकि की कास्ट में शामिल हुई थी, यह सोचकर घबराई हुई थी कि आप कैसी होंगी? लेकिन हैरान थी कि मेरे सोच से उलट आप मेरे प्रति कितनी दयालु थी (आपको होना नहीं था) आप कितनी तेज और बुद्धिमान थी, 7 भाषाओं को जानती थीं, आपकी शब्दावली, पढ़ने के दौरान आपकी चमक (अभी भी 17 साल पहले की आपकी किताब लौटानी हैं), कितनी खूबसूरत, आपने मेरे दिमाग और दिल चुरा लिया. मैं तबसे आपके जैसा बनना चाहती थी, मैं अभी भी आपके जैसा बनना चाहती हूं; मैं आपसे प्यार करती हूं और मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें. आप अपना समय उन लोगों के साथ बिताएं जो आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और आपकी सराहना करते हैं हैप्पी बर्थडे.”

Also Read: रणदीप हुड्डा निभायेंगे वीर सावरकर का किरदार, इन लोकेशंस पर होगी शूटिंग, पढ़ें डिटेल्स

बता दें कि, मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी को लेकर स्मृति ईरानी बेहद खुश थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस न्यूलीवेड जोड़े को शादी की बधाई दी थी. इस कपल ने 27 जनवरी को गोवा में पारंपरिक मलयाली समारोह में शादी की थी. स्मृति ईरानी की पोस्ट में कपल की एक मनमोहक तसवीर और उनके दूसरे में दुल्हन अवतार में मौनी की एक बेहद खूबसूरत फोटो शामिल है. स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मौनी रॉय की मां की भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें