15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता को व्रत तोड़ने के लिए मजबूर करेगी माहिरा, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

kundali bhagya spoiler alert mahira advice preeta to break her fast big twist in upcoming episode bud: सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. आपने देखा कि प्रीता करण के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. लेकिन माहिरा उसे सरगी में जहर मिलाकर खिला देती है. डॉक्‍टर के आने के बाद जब प्रीता को होश आता है तो माहिरा सारा दोष सरला पर लगा देती है. पुलिस सरला को गिरफ्तार कर लेती है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. आपने देखा कि प्रीता करण के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. लेकिन माहिरा उसे सरगी में जहर मिलाकर खिला देती है. डॉक्‍टर के आने के बाद जब प्रीता को होश आता है तो माहिरा सारा दोष सरला पर लगा देती है. पुलिस सरला को गिरफ्तार कर लेती है.

जानकी लूथरा हाउस जाती है और सभी को बताती है कि शर्लिन को सरला ने गिरफ्तार करवा दिया है. प्रीता चौंक जाती है और अपनी मां से मिलने के लिए दौड़ती है. हालांकि, वह उसे माहिरा की योजना को बर्बाद करने के लिए कहती है और उसे अपना व्रत पूरा करने के लिए लूथरा हाउस लौटने के लिए कहती है.

आपने देखा कि शर्लिन कहती है कि उसे डॉक्टर ने बताया है कि उसके शरीर में जहर है औऱ वो लड्डू की वजह से ही है. वहीं, वो इस बात पर सबको यकीन करवा देती है. ये सब सुनकर प्रीता परेशान हो जाती है औऱ वो सरला से मिलने जेल जाती है. सरला उसे बताती है कि माहिरा औऱ शर्लिन ने उसे फंसाया है. इधर करवा चौथ करने के बाद गिफ्ट में प्रीता अपनी मां सरला को जेल से छुड़ाने के लिए करण से कहती है, जिसे वो मान लेता है.

Also Read: Coolie No 1 Trailer : वरुण धवन के डबल रोल ने चौंकाया, सारा अली खान का बोल्‍ड लुक, रोमांस-कॉमेडी का तड़का, VIDEO

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, प्रीता घर लौटती है और माहिरा से मिलती है, जहां वह उसका सामना करती है. जल्द ही माहिरा उसे सलाह देती है कि वह अपना उपवास तोड़ दे क्योंकि उसने करण का दिल जीत लिया है. प्रीता दुखी हो जाती है और माहिरा से कहती है कि वह अपने पति करण के लिए व्रत रखेगी, उसे पूरा करेगी क्‍योंकि वह उसकी पत्नी है. माहिरा, प्रीता को करण से दूर करने के लिए लगातार घटिया प्‍लान चल रही है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि करण और ऋषभ यह मानने से इंकार कर देंगे कि सरला इस हद तक इस तरह का घटिया काम कर सकती है. इधर करण को लगता है कि शर्लिन प्रेग्‍नेंट नहीं है और वह नाटक कर रही है. जिसके बाद शर्लिन खूब सारा ड्रामा करती है औऱ दादी को समझाने की कोशिश करती है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel