9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने दिखाई बेटे ‘निरवैर’ की पहली झलक, क्यूटनेस देख फैंस हुए फिदा

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय हाल ही में मम्मी-पापा बने हैं. ऐसे में किश्वर ने फैंस के लिए अपने बेटे निरवैर की पहली झलक शेयर की है. इस फोटो में निरवैर की क्यूटनेस फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और सुयश राय (Suyyash Rai) टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक है. दोनों की केमस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं. बीते 27 अगस्त को दोनों बेटे के माता-पिता बने हैं. ऐसे में अब एक महीने बाद किश्वर और सुयश ने अपने बेटे की पहली उसकी पहली झलक फैंस के साथ शेयर किया है.

दोनों जोड़ों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में दोनों ने अपने बेटे निरवैर का चेहरा दिखाया है. इस वीडियो में निरवैर छोटी सी पगड़ी पहने हुए हैं. इस फोटो में वह इतने क्यूट लग रहे हैं, कि फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

किश्वर और सुयश की ओर से शेयर किए गए वीडियो में पहले तो एक टेडी सिर पर पगड़ी पहने हुए झूले में लेटा है, जिसके बाद निरवैर झूले पर खेलता हुआ नजर आता है. इस फोटो में निरवैर किसी टेडी से कम नहीं लगा रहा है. वीडियो के सामने आते ही लोग निरवैर के क्यूटनेस के कायल हो गए.

Also Read: Bigg Boss 15 : जय भानुशाली और प्रतीक की लड़ाई में टूट गया BB हाउस का कांच, मिली ये सजा

निरवैर ने इस दौरान एक छोटी सी पगड़ी पहनी हुई थी. वहीं टी-शर्ट पर लिखा है ‘आई लव माई बाबा एंड मामा’ लिखा हुआ था. इस वीडियो में निरवैर खेलते दिख रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए किश्वर ने बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि 1, 2, 3, रिवील ‘कहा था ना जब भी होगा ऐसा ही होगा.’

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स कमेंट भी कर रहे हैं.

इस वीडियो पर एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, ‘माशाअल्लाह… सदका…बहुत प्यारा है.’ एक्ट्रेस बरखा सेन गुप्ता ने लिखा, ‘हे भगवान कितना प्यारा पंपकिन है.आशीर्वाद.’ वहीं सुरभि ज्योती और रश्मि देसाई ने हार्ट वाला इमोजी भेजा.

आपको बता दें कि किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने साल 2016 में शादी की थी. वहीं बीते 27 अगस्त को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. वहीं दोनों कपल बिग बॉस 9 का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Also Read: शाहरुख खान के सपोर्ट में मन्नत पहुंचे फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘We Stand With Aryan Khan’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel