20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kishwer Merchant के 4 महीने का बेटा हुआ कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस बोली- हमारे लिए इससे बुरा कुछ नहीं

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के 4 महीने के बेटे को कोरोना हो गया है. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट लिखकर बताया कि इस समय किस तरह उनके पति सबका ख्याल रख रहे है.

Kishwer Merchant son corona positive: इन दिनों एक के बाद एक टीवी एक्टर्स कोरोना की चपेट में आ रहे है. हाल ही में एक्टर नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे को कोरोना हो गया था. अब एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) के 4 महीने के बेटे निरवैर को कोरोना हो गया है. इस बारे में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

किश्वर मर्चेंट ने अपने पति सुयश राय के साथ अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सबसे पहले हैप्पी डेटिंग एनिवर्सिरी सुयश. मैं इस आदमी को आज 11 साल से जानती हूं और ओह वह बहुत बदल गया है .. उसे परिपक्व देखा है, अधिक समझदार, ज्यादा समझदार, जिम्मेदार और प्यार करने वाला. 5 दिन पहले निरवैर की नैनी कोविड से संक्रमित हो गई और उसके बाद जो हुआ वह हमारे लिए एक आपदा थी. हमारी हाउस हेल्प संगीता को हो गया है और वह क्वारंटीन में हैं. हमारे साथ रह रहे सुयश का साथी सिड संक्रमित हो गया है और फिर हमारे लिए जो सबसे बुरा हुआ… निरवैर को भी वायरस ने पकड़ लिया. तो हम दोनों के पास खाना बनाने और सफाई करने वाला कोई नहीं है और हां निरवैर की मदद करने वाला कोई नहीं था जब वह इतने दर्द में था.‘

आगे इस पोस्ट में किश्वर ने लिखा, उसने मेरी हर चीज में मदद की, संगीता और सिड के लिए नाश्ता बनाकर मेरी पीठ की मालिश की, मेरे आंसू पोंछे, मेरे साथ रहे, मुझे आराम करने दिया. एक्ट्रेस ने ये पोस्ट अपनी 11वीं डेटिंग एनिवर्सिरी पर लिखी. इससे पहले एक्ट्रेस नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे को कोरोना हो गया था. उनकी पत्नी जानकी पारेख ने जिसके बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. बता दें कि अब तक कोरोना की चपेट में एकता कपूर, शरद मल्होत्रा, सुमोना चक्रवर्ती, दृष्टि धामी, आयशा सिंह, मिथिला पालकर, विशाल ददलानी, मधुर भंडारकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

Also Read: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ‘बाहुबली’ के ‘कटप्पा’ अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है सत्यराज की तबीयत

वहीं, साउथ के कई स्टार्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके है. इसमें सुपरस्टार महेश बाबू का भी नाम शामिल है. इसके अलावा कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज कोरोना संक्रमित हो गए. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने के मुताबिक उन्हें दो या तीन दिनों में छुट्टी मिल जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें