36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 11 Finale : राहुल वैद्य हुए बाहर, इस स्टंट को किया अबॉर्ट, फैंस जता रहे नाराजगी

Khatron Ke Khiladi 11 Grand Finale, Rahul Vaidya: राहुल वैद्य को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने पीठ की समस्या का हवाला देते हुए एलिमिनेशन स्टंट को रद्द कर दिया. होस्ट रोहित शेट्टी, हालांकि उनके फैसले से इतने खुश नहीं थे

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने पीठ की समस्या का हवाला देते हुए एलिमिनेशन स्टंट को रद्द कर दिया. होस्ट रोहित शेट्टी, हालांकि उनके फैसले से इतने खुश नहीं थे लेकिन उन्होंने उनके फैसले का स्वागत किया. लेकिन यह राहुल वैद्य के फैंस के साथ अच्छा नहीं हुआ जो रोहित शेट्टी की उनके लिए तारीफ की कमी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

राहुल के फिनाले स्टंट को निरस्त करने के बाद कई फैंस उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने पूरे सीजन में राहुल के प्रयासों की सराहना नहीं करने के लिए रोहित शेट्टी की भी आलोचना की. दरअसल उन्होंने जैसे ही स्टंट अबोर्ट किया, उन्हें होस्ट ने डांटा. कुछ लोगों ने तो यह भी सवाल उठाया कि राहुल ने अचानक स्टंट क्यों बंद कर दिया जबकि उन्होंने पहले भी मुश्किल स्टंट किए थे.

इस टास्क में जमीन से ऊपर दूर हवा में खंबा लटक रहा होता है, जहां कंटेस्टेंट को रेंगते हुए उस पर लगे फ्लैग को लेना था. सभी फ्लैग को निकालने के बाद उन्हें आखिर में कूदना था. विशाल ने स्टंट से पहले कहा कि, उनके पैर में चोट लगी है लेकिन वह अपना बेस्ट देंगे. विशाल और वरुण दोनों ये टास्क पूरा कर लेते हैं. लेकिन राहुल टास्क अबॉर्ट कर देते हैं. वो शो के होस्ट रोहित शेट्टी से कहते हैं कि उनकी पीठ में बहुत दिक्कत है. वो टास्क् करने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन आखिर में इसे अबॉर्ट कर देते हैं.

Also Read: ‘Anupama’ की रुपाली गांगुली पर जब 2 बाइकर्स ने किया था हमला, तोड‍़ दिये थे कार के शीशे

इसके बाद एक और टास्क हुआ जो अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी और श्वेता तिवारी के बीच हुआ. दिव्यांका और अर्जुन ने इस टास्क को पूरा किया, हालांकि श्वेता ने यह टास्क अबॉर्ट कर दिया. जिसके बाद एलिमिनेशन टास्क में श्वेता और राहुल के बीच मुकाबला हुआ जो कि प्लेन एक्रोबेटिक्स टास्क था. श्वेता यह टास्क जीत गईं, हालांकि राहुल वैद्य एलिमिनेट हो गये.

अब फिनाले में श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह, दिव्यांका त्रिपाठी, वरुण सूद और अर्जुन बिजलानी भिड़नेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें