35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

KBC Play Along : घर बैठे दस लोग हर रोज बन रहे हैं लखपति, आज इनकी चमकी किस्‍मत, आपके पास भी सुनहरा मौका

kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : सोनी चैनल पर रिएलिटी गेम टीवी शो केबीसी शुरू हो चुका है. कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को हर साल की तरह महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. आपको बता दें हर सीजन की तरह इस सीजन को भी दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है. कोरोना वायरस के कारण इस बार केबीसी में ऑडियंस को नहीं बुलाया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शो में ऑडिएंस की कमी खल रही है पर शो का रोमांच बना हुआ है. कोरोना काल के इस चुनौतीभरे समय में दर्शकों के अनुभव को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए, SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरु किया गया है, जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. चैनल के मुताबिक, इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा.

kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : सोनी चैनल पर रिएलिटी गेम टीवी शो केबीसी शुरू हो चुका है. कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को हर साल की तरह महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. आपको बता दें हर सीजन की तरह इस सीजन को भी दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है. कोरोना वायरस के कारण इस बार केबीसी में ऑडियंस को नहीं बुलाया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शो में ऑडिएंस की कमी खल रही है पर शो का रोमांच बना हुआ है. कोरोना काल के इस चुनौतीभरे समय में दर्शकों के अनुभव को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए, SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरु किया गया है, जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. चैनल के मुताबिक, इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा.

आज इनकी चमकी किस्‍मत, आपके पास भी सुनहरा मौका

प्रखर (राजनंदगांव)

मुकुल प्रधान (मोतीहारी)

प्रदीप (मुंबई)

अविनाश (मोतीहारी)

पुनरवासु (मध्‍य प्रदेश)

प्रियंका (जबलपुर)

रेणु (मुंबई)

मेराट (अहमदाबाद)

अनूप बस्‍का (पुणे)

रेणु कुशवाहा (सोनीपत)

ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

केबीसी प्ले अलॉन्ग के 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार के विजेता

लव कुमार कश्यप (मुंबई), रविंदर सिंह (चंडीगढ़), गिरीराज गुप्ता (अहमदाबाद), राकेश कलंथिया (शिमला), अंजू सोनी (उत्तर प्रदेश), सौरभ श्रीवास्तव (गुड़गांव), जगदीप घई (मुंबई), संदीप कुमार (मुंबई), सुजीत रॉय (नई दिल्ली), रोहित यारागुप्पी (रानीबेन्नुर)

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से “केबीसी प्ले अलॉन्ग” पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. ‘प्‍ले नाऊ’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

गुरुवार इन 10 लोगों ने जीते 1-1 लाख रुपये

निधि अग्रवाल (नई दिल्ली), कामालाक्षा किनी (बंगलुरू), अजय आर कुलकर्णी (मुंबई), धिमंत कोविटिया (हैदराबाद), करण सक्सेना (बंगलुरू), ऋषभ कांत (कानपुर), योगेश बंसल (गुरुग्राम), संजय शर्मा (दिल्ली), रजनीश बदोनी (बंगलुरु), ध्रुव सिंहानिया (जयपुर)

बुधवार के 10 लखपति के विजेताओं की लिस्‍ट

आर्ची नारायण (बंगलुरु) , ऋतिक योगेश शारदा (महाराष्ट्र), संजू देवी (रामगढ़), सुदीप्तो कंजीलाला (कोलकाता), सन्नी सक्सेना (उत्तर प्रदेश), पवन कुमार पटनायक (भुवनेश्वर), सचिदानंद भारती (कोलकाता), शीतल पोद्दार ( मुंबई), सुमित नरूला (मोगा), वेदांश शर्मा (इंदौर)

मंगलवार के KBC Play Along के 10 विनर्स की लिस्ट

उमेश कुमार शर्मा (मोरादाबाद), नीरज खन्ना (उत्तर प्रदेश), प्रीथम कुथाजे (बंगलुरु), सौरोदीप(अहमदाबाद), मुकेश कुमार सिंह (जयपुर), अंशुमन दास (भावनीपटना), गौरव प्रकाश (लखनऊ, अजय गुप्ता (नोएडा), अतुल प्रधान (बंगलुरु), सिद्धार्थ सुखदयाल (दिल्ली).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें