7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 12 : ऑडियंस पोल से लेकर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट तक, बिग बी के गेम शो में होंगे ये बड़े बदलाव, पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

kaun banega crorepati 12 from no audience poll to fastest finger first these lifeline changed in amitabh bachchan show latest update bud : 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) सितंबर 28 को छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है. अमिताभ बच्‍चन लगातार सेट की तसवीरें शेयर कर रहे हैं. खास बात है कि इस बार का केबीसी कुछ बदले नियमों के साथ नजर आनेवाला है. ऐसे नियम जो बीते कई सालों से इस शो का अभिन्न हिस्सा रहे थे लेकिन मौजूदा महामारी के दौर ने इसमें बदलाव लाया गया है.

Kaun Banega Crorepati 12: ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ (Kaun Banega Crorepati 12) सितंबर 28 को छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है. अमिताभ बच्‍चन लगातार सेट की तसवीरें शेयर कर रहे हैं. खास बात है कि इस बार का केबीसी कुछ बदले नियमों के साथ नजर आनेवाला है. ऐसे नियम जो बीते कई सालों से इस शो का अभिन्न हिस्सा रहे थे लेकिन मौजूदा महामारी के दौर ने इसमें बदलाव लाया गया है. हॉट सीट पर बैठने से लेकर लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने तक, जानें क्‍या हो रहे बदलाव…

नहीं होंगे ऑडियंस

सरकारी सुरक्षा दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुरूप-स्टूडियो में इस बार दर्शकों की भीड़ नज़र नहीं आएगी. 20 सालों में ऐसा पहली होगा जब केबीसी के किसी सीजन को सेट पर ऑडियंस के बिना ही शूट किया जा रहा है. जिसका सबसे बड़ा असर केबीसी के पहले सीजन से 11 वें सीजन तक रही लाइफलाइन ऑडियंस पोल पर पड़ेगा. जो हमेशा ही हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी के लिए मददगार साबित हुआ है.

‘ऑडियंस पोल’ की जगह होगी ये लाइफलाइन

इस सीजन इस लाइफ लाइन को नयी लाइफलाइन वीडियो ए फ्रेंड के ज़रिए बदल दिया गया है. जिसमें प्रतियोगी अपने किसी दोस्त को वीडियो कॉल कर प्रश्न का सही उत्तर जानने में मदद मांग सकेगा. अन्य तीन जीवन लाइफ लाइन पुरानी ही रहेंगी – 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सिर्फ 8 कंटेस्टेंट

ऑडियंस पोल लाइफलाइन के अलावा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेन्ट्स इसमें भी इस बार बदलाव किया गया है. बीते 19 साल से 10 प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेते थे लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से यह संख्या आठ कर दी गयी है. अब आठ लोगों के बीच हॉट सीट तक पहुँचने की जंग होगी. गौरतलब है कि केबीसी 12 से यह रियलिटी शो अपने 20 साल पूरे करने वाला है.

Also Read: KBC 12: कोरोना की वजह से क्या बिग बी को अपने लुक्स के साथ करना पड़ा है समझौता ?

हॉट सीट और अमिताभ बच्‍चन में दूरी

‘कौन बनेगा करोड़पति’ की सुजाता सिंघमित्रा ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में बताया कि, “हॉट सीट और अमिताभ बच्चन के बीच भी दूरी बढ़ाई गई है ताकि प्रतियोगी और बिग बी के बीच की दूरी मेंटेंन रहे. सोशल डिस्‍टेसिंग को ध्‍यान में रखते हुए ये बदलाव किये गये हैं.

ऑनलाइन हुए थे ऑडिशन

सुजाता ने साझा किया कि वे कौन बनेगा करोड़पति के ऑडिशन के लिए विभिन्न शहरों में जाते थे. लेकिन इस बार उन्होंने डिजिटल रूप से घर से ऑडिशन दिया, जिसमें सामान्‍य ज्ञान की परीक्षा आयोजित की और संभावित प्रतियोगियों के साथ बातचीत की.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें