27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
[live_blog_icon]

Katrina Kaif PreWedding Photos: सिर पर साड़ी का पल्लू लेकर विक्की के प्यार में कुछ यूं डूबी नजर आई कैटरीना कैफ

Katrina Vicky Unseen Photos: बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी प्रीवेडिंग फोटोशूट की कुछ तसवीरें पोस्ट की है. लेटेस्ट फोटोज में कैट और विक्की एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं.

Undefined
Katrina kaif prewedding photos: सिर पर साड़ी का पल्लू लेकर विक्की के प्यार में कुछ यूं डूबी नजर आई कैटरीना कैफ 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब पति-पत्नी बन गए हैं. विक्की और कैट ने सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज में सात फैरे लिए. उनकी शादी से लेकर मेंहदी तक के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसी बीच अब कैटरीना ने अपनी शादी की कुछ और नई फोटोज शेयर की है. यह फोटोज दोनों के प्रीवेडिंग फोटोशूट की हैं.

Undefined
Katrina kaif prewedding photos: सिर पर साड़ी का पल्लू लेकर विक्की के प्यार में कुछ यूं डूबी नजर आई कैटरीना कैफ 7

कैटरीना और विक्की की लेटेस्ट फोटोज की बात करें तो दोनों किसी राजस्थानी महराजा और महरानी से कम नहीं लग रहे हैं. दोनों के रॉयल अंदाज की दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं. दोनों सभी तसवीरों में एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं. मानों उन्हें एक दूसरे के अलावा किसी चीज की सुध नहीं है.

Undefined
Katrina kaif prewedding photos: सिर पर साड़ी का पल्लू लेकर विक्की के प्यार में कुछ यूं डूबी नजर आई कैटरीना कैफ 8

कैटरीना और विक्की की फोटोज सिक्स सेंस फोर्ट होटल में ही खींची गई है. दोनों ने अलग-अलग लोकेशन पर शूट करवाया है. दोनों कपल के आउटफिट की बात करें तो कैटरीना इस दौरान फ्लोरल नेट की साड़ी पहनी है. इस दौरान उन्होंने लेवी ज्वेलरी को कैरी किया है. उनके बाल खुले हैं. वहीं चेहरे पर न्यूड मेकअप है. वहीं विक्की कौशल क्रीम कलर की शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं.

Undefined
Katrina kaif prewedding photos: सिर पर साड़ी का पल्लू लेकर विक्की के प्यार में कुछ यूं डूबी नजर आई कैटरीना कैफ 9

फोटोज में कैटरीना विक्की का हाथ थामें रोमांटिक पोज दे रही हैं. एक फोटो में कैट ने सिर पर पल्लू भी लिया हुआ है. जिसे विक्की खड़े होकर निहार रहे हैं. वहीं इन दोनों की इस फोटो में खूबसूरत सनसेट भी दिखाई दे रहा है. एक और तसवीर में कैटरीना कैफ मेहंदी वाले हाथों में फूलों का बंच लिए शर्माती दिखाई दे रही हैं.

Undefined
Katrina kaif prewedding photos: सिर पर साड़ी का पल्लू लेकर विक्की के प्यार में कुछ यूं डूबी नजर आई कैटरीना कैफ 10

कैटरीना और विक्की कौशल महल की सीढ़ियों पर गालुब की सुर्ख पंखुड़ियों के बीच रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल एक तसवीर में कैट के माथे को चूमते दिखाई दे रहे हैं. यह फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं फैंस सहित कई सेलेब्स इसपर रिएक्शन भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले कैटरीना और विक्की कौशल ने अपनी शादी, मेंहदी, हल्दी और संगीत की खुछ फोटोज शेयर की थी. जिसमें कैट और विक्की अपने फैमिली के साथ एंजॉय करते दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें